संतकबीर नगरः कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में संतकबीर नगर से प्रवीण चंद पाण्डेय के नाम की घोषणा की गई. जब कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी हुई तो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई. कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे परवेज खान को हटाकर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद केसी पाण्डेय के पुत्र प्रवीण चंद्र पांडे को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर जिलाध्यक्ष का पद दिया है. वह निरंतर अपने कार्यों से पार्टी को नई बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बधाई भी दी है.
पढ़ें- चित्रकूट: उपचुनाव में दल-बदलने का दौर जारी, कई नेताओं ने बदले पाले