संत कबीरनगर: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को प्रधान संघ के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही संघ ने मांग की कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
राम सेवक यादव ने कहा देश की रक्षा करते हुए जिस तरह से जवानों पर हमला हुआ है, यह बेहद ही दुखद है. हम उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. हम हमेशा उन शहीद जवानों के कर्जदार रहेंगे जो अपना प्राण न्योछावर करते हुए देश की रक्षा करते हैं. सरकार कठोर कदम उठाकर आतंकियों का सफाया करे, जिससे हमारे जवान शहीद न हों.
आपको बता दें कि प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव संत कबीरनगर पहुंचे हुए थे. जिले में पहुंचने पर प्रधानों ने राम सेवक यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद प्रधानों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानों ने शहीद जवानों के ऊपर हुए कायराना हमले को कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.