हमीरपुर : हमीरपुर में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया. दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे को उरई मेडिकल काॅलेज लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना स्टेट हाईवे सदर कोतवाली क्षेत्र में कीरतपुर गांव के निकट गुरुवार की सुबह की है. यहां दो डंपरों की सीधी भिड़ंत के बाद एक डंपर सड़क किनारे खड्ड में जा घुसा और दूसरे डंपर की चपेट में आकर ई-रिक्शा चकनाचूर हो गया. हादसे में दोनों डंपरों के ड्राइवर सहित कुल चार लोग घायल हुए हैं. दो की हालत गंभीर है.
पहली दुर्घटना मुस्कुरा थाना क्षेत्र के गुंदेला मोड़ के पास का है. बुधवार रात स्वतंत्र (45) पुत्र भारत सिंह यादव अपने साथी महिपत (48) पुत्र बसंता अहिरवार के साथ बाइक से मुस्करा से वापस अपने घर गुंदेला जा रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मुस्करा सीएचसी पहुंचाया. जहां एक बाइक सवार स्वतंत्र यादव को मृत घोषित कर दिया गया. दूसरे बाइक सवार महिपत को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन महिपत ने अस्तपाल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया. मुस्कुरा थाना प्रभारी योगेश तिवारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दूसरा हादसा सदर कोतवाली के कीरतपुर गांव के पास स्टेट हाईवे की है. गुरुवार सुबह विपरीत दिशा से आ रहे दो डंपरों में सीधी भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया. दूसरे डंपर की चपेट में एक ई-रिक्शा और आ गया. जिससे ई-रिक्शा भी चकनाचूर हो गया. हालांकि रिक्शा चालक किसी तरह कूदकर बच गया. हादसे में डंपर चालक कानपुर देहात के थाना रूरा के भौंरा गांव निवासी नेकराम (31) पुत्र शिवकुमार, कानपुर देहात के गजनेर निवासी शिवा सिंह (24), रूप सिंह (29) और सुघर सिंह घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां से नेकराम शिवा को मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है.