ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: लॉकडाउन ने छीनी पावरलूम के खटर-पटर की आवाज, बेरोजगार हुए बुनकर

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में पावरलूम व्यापारियों का कारोबार खत्म होने की कगार पर आ चुका है. योगी सरकार ने बुनकरों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी को बंद करा दिया. सरकार के खिलाफ बुनकरों ने 7 दिन तक तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया है.

बुनकरों ने दर्ज कराया विरोध
बुनकरों ने दर्ज कराया विरोध

संत कबीर नगर: लॉकडाउन की वजह से जिले में बुनकरों का क्षेत्र आज पूरी तरह से बदहाल हो चुका है. बिजली के कर्जे ने बुनकर कारोबार को पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे बुनकर बेरोजगार हो गए हैं. सरकार की नीतियों से परेशान पावरलूम व्यवसायियों का कारोबार डूबने की कगार पर आ चुका है.

सरकार के सख्त रवैये से परेशान बुनकर
संत कबीर नगर जिले को सूती वस्त्र के लिए पहचाना जाता है. यहां बने सूती कपड़े पूरे देश में सप्लाई किया जाते हैं, लेकिन सरकार के सख्त रवैये से बुनकरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछली सरकार में पावरलूम व्यवसायियों को फ्लैट रेट योजना के तहत उन्हें सब्सिडी में बिजली उपलब्ध हो रही थी. योगी सरकार ने इस योजना को बिजली बुनकरों को देना बंद कर दिया, जिससे उनके ऊपर रोजगार का बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

बुनकरों ने जताया विरोध
इस बात से नाराज बुनकरों ने अपने रोजगार पर सात दिन के लिए तालाबंदी कर विरोध जताया है. बुनकरों ने कहा कि पहले तो कोरोना की वजह से बुनकरों को तीन महीने से लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ी और अब सरकार की गलत नीतियों ने रोजगार की कमर तोड़ दी है. बाकी बची कसर विजली विभाग ने लाखों का कर्ज लाद कर पूरी कर दी है. ऐसे में बुनकरों को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है.

संत कबीर नगर: लॉकडाउन की वजह से जिले में बुनकरों का क्षेत्र आज पूरी तरह से बदहाल हो चुका है. बिजली के कर्जे ने बुनकर कारोबार को पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे बुनकर बेरोजगार हो गए हैं. सरकार की नीतियों से परेशान पावरलूम व्यवसायियों का कारोबार डूबने की कगार पर आ चुका है.

सरकार के सख्त रवैये से परेशान बुनकर
संत कबीर नगर जिले को सूती वस्त्र के लिए पहचाना जाता है. यहां बने सूती कपड़े पूरे देश में सप्लाई किया जाते हैं, लेकिन सरकार के सख्त रवैये से बुनकरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछली सरकार में पावरलूम व्यवसायियों को फ्लैट रेट योजना के तहत उन्हें सब्सिडी में बिजली उपलब्ध हो रही थी. योगी सरकार ने इस योजना को बिजली बुनकरों को देना बंद कर दिया, जिससे उनके ऊपर रोजगार का बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

बुनकरों ने जताया विरोध
इस बात से नाराज बुनकरों ने अपने रोजगार पर सात दिन के लिए तालाबंदी कर विरोध जताया है. बुनकरों ने कहा कि पहले तो कोरोना की वजह से बुनकरों को तीन महीने से लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ी और अब सरकार की गलत नीतियों ने रोजगार की कमर तोड़ दी है. बाकी बची कसर विजली विभाग ने लाखों का कर्ज लाद कर पूरी कर दी है. ऐसे में बुनकरों को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.