संतकबीरनगरः जिले में बाहर से आने वाले लोग पहले जेल जाएंगे उसके बाद उन्हें क्वारन्टाइन किया जाएगा. संतकबीरनगर जिले की निर्माणाधीन जिला जेल का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और अब इस जिला जेल को ट्रांजिक रूम बनाया जाएगा जहां बाहर से आये हुए लोग इकट्ठा किये जायेंगे. उसके बाद उनको क्वारन्टाइन किया जाएगा.
आपको बता दें कि बाहर से आये हुए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने में कोई परेशानी न हो इसको लेकर डीएम रवीश गुप्ता ने ट्रांजिक रूम बनाने के लिए खलीलाबाद में निर्माणाधीन जिला जेल का निरक्षण किया और अब सन्तकबीरनगर जिले में बाहर से आये हुए लोगों को पहले इसी जिला जेल के ट्रांजिक रूम रखा जाएगा इसके बाद लोगों को एरिया के हिसाब से उनके स्थानीय क्वारंटाइन सेंटर 14 दिन के लिए भेजा जाएगा. निरीक्षण के दौरान एडीएम संजय कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के साथ जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.