संत कबीर नगर : कोविड 19 महामारी ने पूरे देश में अपना कहर बरपा रखा है. हर शहर से लगातार ऑक्सीजन और बेड के कमी की शिकायतें मिल रहीं हैं. संत कबीर नगर जिले में भी कोविड हॉस्पिटल में जिला प्रशासन और चिकित्सकों की लापरवाही के चलते ना ही मरीजों को बेड मिल पा रहा है, ना ही ऑक्सीजन. इसके चलते वार्ड में भर्ती मरीज आए दिन दम तोड़ रहे हैं.
चिकित्सक खुद ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की दे रहे नसीहत
ताजा मामला संत कबीर नगर जिले के जिला चिकित्सालय के बगल में स्थित कोविड हॉस्पिटल का है. यहां संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन जैसे ही कोरोना के मरीज बढ़े, प्रशासन की व्यवस्था चरमरा गई. अस्पताल में बेड की किल्लत से मरीज फर्श और तख्ते पर लेटकर बिना ऑक्सीजन दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. एक मरीज के परिजन गोविंद ने बताया कि 24 घंटे से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. चिकित्सकों द्वारा खुद ऑक्सीजन लाने की नसीहत दी जा रही है. इससे मरीज के परिजन बेहद परेशान हैं.
गोविंद ने बताया कि उनके मरीज को यहां सांस की समस्या होने पर लाया गया. डॉक्टर ने ऑक्सीजन लगा दिया लेकिन कोई इलाज नहीं किया. वहीं, आस्पताल पहुंचे मरीज के परिजन अरविंद ने बताया 'बीती रात 11 बजे मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाए थे. डॉक्टर ने सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए ऑक्सीजन लगा दिया. इसके बाद एक नर्स ने दो इंजेक्शन लगा दिये. इसके बाद से मरीज का गला बैठने लगा. कुछ ही देर बाद मरीज की मौत हो गई.'
इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफ : शादी में सिर्फ दो बाराती, बड़ी बहन के साथ खुद कार चलाकर पहुंचा दूल्हा
हॉस्पिटल में 100 बेड की संख्या है और मरीजों की संख्या डेढ़ सौ के ऊपर हो गई है. इसके चलते परेशानी हो रही है. जल्द ही व्यवस्था को सही कर मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाएगी.
-मोहन झा, अपर सीएमओ