संतकबीरनगर: जिले में पहली बार पहुंचे प्रमुख सचिव होमगार्ड एवं नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव होमगार्ड ने अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाने के निर्देशित किया. साथ ही जिले के सभी अधिकारियों से राजस्व के बारे में जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर: नीति आयोग के नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दिये जरूरी निर्देश
नोडल अधिकारी ने किया कार्यों में तेजी लाने के लिए दिए निर्देशित
प्रमुख सचिव होमगार्ड एवं जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय पहली बार जिले में पहुंचे. जिले में पहुंचने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
वहीं जनता तक इसको पहुंचाने के लिए निर्देशित भी किया. समीक्षा बैठक के दौरान नोडल अधिकारी जिले के सभी अधिकारियों कि विभाग में संचालित हो रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. वहीं कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया.