संत कबीर नगर : यूपी के संत कबीर नगर जिले में पहुंचे नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार को जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नोडल अधिकारी ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया. वहीं आयुष्मान भारत योजना कार्ड जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया.
- संत कबीर नगर जिले में गुरुवार को जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार पहुंचे.
- कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ फरवरी माह की समीक्षा बैठक की.
- इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जिले में हो रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया.
- नोडल अधिकारी ने कहा कि जो भी योजनाएं चल रही हैं उसका लाभ जनता तक पहुंच सके इसके लिए अधिकारी अपने कार्यों में तेजी लाएं.
स्वास्थ्य विभाग लगा रही हैं आयुष्मान भारत योजना के कैंप
नोडल अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना को जनता तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ विभाग को कैंप लगाकर जल्द से जल्द जरूरतमंद लोगों का आयुष्मान भारत का कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया. ताकि उनको मेडिकल की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को भी सड़कों की खस्ता हाल ही पर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जिले की जो भी सड़कें टूटी हो उसकी मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए.