संतकबीरनगर: जिले में एक महिला ग्राम प्रधान के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिले के सेमरियावां ब्लॉक के दरियाबाद गांव की ग्राम प्रधान सायमा फत्ता चुनाव जीतने के बाद बहरीन चली गईं और जिसके बाद से वो वह वापस नहीं लौटीं. लेकिन उसके विदेश में रहने के बाद भी उसके फर्जी दस्तखत से सरकारी विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए के भुगतान का खेल चलता रहा. इस बीच प्रधान के देश से बाहर होने की जानकारी से जिले के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने रहे. प्रधानी के कार्यकाल के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने प्रधान कहां हैं इसकी सुध नहीं ली. गांव के एक व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
ग्रामीण मोहम्मद आमिर ने बताया कि सायमा की गैर हाजिरी में प्रधान के पति अब्दुल फत्ता और गांव के रहने वाले सुहेल अहमद, बेलाल, लालचन्द प्रधानी पद संभालने लगे. इस दौरान प्रधान सायमा फत्ता के फर्जी साइन से तमाम कार्य योजनाओं में लाखों रुपये का भुगतान किया गया. फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की. दुधारा पुलिस ने प्रधान पति अब्दुल फत्त्ता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वहीं एसीपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के विदेश में रहने के दौरान गांव में उनके नाम से कुछ दस्तावेज तैयार कर फर्जीवाड़ा किया गया है. मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम जांच कर रही है. जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.