संत रविदास नगर: जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार 11:30 बजे से शुरू हो गई. इसकी तैयारी पूरी तरीके से कर ली गई है. परीक्षा 11:30 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे तक चलेगी. इस एंट्रेंस एग्जाम में 3101 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे. इसको लेकर जिले के 6 ब्लॉकों में बनाए गए आठ केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है. आपको बता दें कि ज्ञानपुर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 80 सीटें हैं, जिस पर यह बच्चे आज एंट्रेंस एग्जाम दे रहे हैं.
परीक्षा के लिए जिले के 6 ब्लाकों में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मियों को भी मुस्तैद किया गया है. प्रवेश परीक्षा को लेकर ज्ञानपुर ब्लॉक में विभूति इंटर कॉलेज ज्ञानपुर को भी केंद्र बनाया गया है, जहां 552 बच्चे परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे. इसी तरह से भदोही में उज्जवल पब्लिक स्कूल में 300 बच्चों का एग्जाम होगा. वहीं ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल को भी सेंटर बनाया गया है, जहां 300 बच्चे एग्जाम देंगे.अभोली ब्लॉक में भी सेंटर बनाया गया है, जहां 267 बच्चे एग्जाम देंगे.
पढ़ें: बैठक के बीच प्रभारी मंत्री के सामने भिड़ गए दो विधायक, निकाले गए बाहर
वहीं गोपीगंज में 500 बच्चे एग्जाम देंगे. वही औराई ब्लॉक में 360 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. साथ ही डिक ब्लॉक में 621 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. सभी कक्षाओं में सीसीटीवी विद वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगाया गया है.