ETV Bharat / state

सूची में नाम होने के बावजूद 'पीएम आवास योजना' का लाभ पाने के लिए भटक रहे दिव्यांग

संतकबीर नगर में पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए भटक रहे दिव्यांग. ग्रामीणों का आरोप रिश्वत लेकर अपात्रों को दिया जा रहा अपात्रों को लाभ.

'पीएम आवास योजना' का लाभ पाने के लिए भटक रहे दिव्यांग
'पीएम आवास योजना' का लाभ पाने के लिए भटक रहे दिव्यांग
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 4:51 PM IST

संतकबीर नगर : जिले में दिव्यांग ग्रामीण पीएम आवास योजना की सूची में नाम होने के बावजूद सरकारी ऑफिस के चक्क लगाने को मजबूर हैं. पीएम आवास योजना के तहत आवास न मिलने से परेशान दिव्यांग ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है.

रोसया गांव निवासी कई ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम ऑफिस में मदद की गुहार लगाई है. डीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि उनका नाम पात्रता सूची में होने के बावजूद उन्हें आवास नहीं मिला है. वह कई महीनों से सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन वीडियो और प्रधान की मिलीभगत के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

'पीएम आवास योजना' का लाभ पाने के लिए भटक रहे दिव्यांग

रोसया गांव निवासी अजय, जो दिव्यांग हैं. उनका आरोप है कि जब वह वीडियो के पास अपनी समस्या लेकर गए, तो वीडियो ने फटकार कर ऑफिस भगा दिया. रोसया गांव निवासी एक अन्य दिव्यांग अजय ने बताया कि ग्राम पंचायत में अपात्रो को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. वीडियो और प्रधान की मिलीभगत से अपात्रों को सरकारी आवास देने का खेल चल रहा है.

पीड़ित अजय ने बताया कि अपात्रों को आवास देने के लिए प्रधान 12 हजार रुपये की रिश्वत लेता है. इस पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र मिला है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनका सूची में नाम होने के बावजूद भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस मामले की छानबीन के लिए वीडियो को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. जांच के बाद यदि ग्रामीणों के दस्तावेज सही पाए गए, तो दिव्यांग जनों को आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

इसे पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पूछा सवाल...अखिलेश यादव बताएं कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बने या नहीं

संतकबीर नगर : जिले में दिव्यांग ग्रामीण पीएम आवास योजना की सूची में नाम होने के बावजूद सरकारी ऑफिस के चक्क लगाने को मजबूर हैं. पीएम आवास योजना के तहत आवास न मिलने से परेशान दिव्यांग ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है.

रोसया गांव निवासी कई ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम ऑफिस में मदद की गुहार लगाई है. डीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि उनका नाम पात्रता सूची में होने के बावजूद उन्हें आवास नहीं मिला है. वह कई महीनों से सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन वीडियो और प्रधान की मिलीभगत के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

'पीएम आवास योजना' का लाभ पाने के लिए भटक रहे दिव्यांग

रोसया गांव निवासी अजय, जो दिव्यांग हैं. उनका आरोप है कि जब वह वीडियो के पास अपनी समस्या लेकर गए, तो वीडियो ने फटकार कर ऑफिस भगा दिया. रोसया गांव निवासी एक अन्य दिव्यांग अजय ने बताया कि ग्राम पंचायत में अपात्रो को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. वीडियो और प्रधान की मिलीभगत से अपात्रों को सरकारी आवास देने का खेल चल रहा है.

पीड़ित अजय ने बताया कि अपात्रों को आवास देने के लिए प्रधान 12 हजार रुपये की रिश्वत लेता है. इस पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र मिला है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनका सूची में नाम होने के बावजूद भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस मामले की छानबीन के लिए वीडियो को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. जांच के बाद यदि ग्रामीणों के दस्तावेज सही पाए गए, तो दिव्यांग जनों को आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

इसे पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पूछा सवाल...अखिलेश यादव बताएं कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बने या नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.