संतकबीर नगर: तीन धुर जमीन लिखवाने का झांसा देकर गलत तरीके से तीन बीघे जमीन का बैनामा कराने से गुस्साए लोगों ने कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही और जांच करने का आदेश दिया है.
तीन धुर की जमीन के बैनामा को लेकर हुई धोखाधड़ी में नाराज लोगों ने रजिस्ट्री ऑफिस के पास एक दस्तावेज लेखक के कार्यालय में तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. पीड़ित परिवार ने कोतवाल को पूरी साजिश से अवगत कराया. कोतवाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- नेदुला निवासी प्यारेलाल का आरोप है कि कुछ लोगों ने उससे तीन धुर जमीन का बैैनामा कराने का झांसा देकर 20 अगस्त को गलत तरीके से तीन बीघे जमीन का बैनामा करा लिया.
- पीड़ित के समर्थन में नेदुला के काफी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे थे.
- नाराज लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
- कुछ शरारती तत्वों ने रजिस्ट्री कार्यालय के पास दस्तावेज लेखक के कार्यालय में पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की.
- सूचना पर पहुंचे एसएसआई सुभाषचंद्र मौर्या और एसआई खुश मोहम्मद ने भीड़ को समझाकर शांत कराया.
- गलत तरीके से तीन धुर की जगह तीन बीघे जमीन का बैनामा करा लेने का आरोप पीड़ित की ओर से कुछ लोगों पर लगाया गया है.
- इस मामले में जांचकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
प्रार्थना पत्र के अनुसार जिस नंबर का बैनामा कराना था उसकी जगह धोखे से दूसरे नंबर का बैनामा करा लिया गया है. जिसने धोखाधड़ी की है उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कराया जाएगा. साथ ही बैनामा की प्रतिलिपि को तहसील न्यायालय भेजा जाएगा. पूरे मामले की जांच होने से पहले किसी भी तरीके के दाखिल खारिज पर रोक लगा दी जाएगी.
-रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी