ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत 3 घायल - संतकबीरनगर में जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 2:49 PM IST

संतकबीरनगर: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टरों ने तीनों घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. जहां घायलों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है.

पढ़ें पूरा मामला
पूरा मामला मेहदावल थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव का है. यहां पर एक व्यक्ति को अपने ननिहाल में संपत्ति मिली है. उस जमीन को उस शख्स के मामा के पट्टीदार हड़पना चाहते हैं और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 25 वर्षीय राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि राकेश के पक्ष के ही 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

4 लोग पुलिस हिरासत में
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि ये मेंहदावल थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव का मामला है. यहां एक शख्स अपने ननिहाल में आया था. उनको ननिहाल में जमीन मिली थी. इसी को लेकर उसके मामा से जमीन विवाद चल रहा था. हालांकि मामले में सुलह समझौता हो गया था. लेकिन इसी संबंध में मंगलवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों को लोगों को चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया था, जहां इनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो लोगों को हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था, जिसमें नामजद 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

संतकबीरनगर: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टरों ने तीनों घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. जहां घायलों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है.

पढ़ें पूरा मामला
पूरा मामला मेहदावल थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव का है. यहां पर एक व्यक्ति को अपने ननिहाल में संपत्ति मिली है. उस जमीन को उस शख्स के मामा के पट्टीदार हड़पना चाहते हैं और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 25 वर्षीय राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि राकेश के पक्ष के ही 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

4 लोग पुलिस हिरासत में
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि ये मेंहदावल थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव का मामला है. यहां एक शख्स अपने ननिहाल में आया था. उनको ननिहाल में जमीन मिली थी. इसी को लेकर उसके मामा से जमीन विवाद चल रहा था. हालांकि मामले में सुलह समझौता हो गया था. लेकिन इसी संबंध में मंगलवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों को लोगों को चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया था, जहां इनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो लोगों को हायर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था, जिसमें नामजद 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.