संत कबीर नगर: कोरोना से इस जंग में लोगों की सुरक्षा के लिए सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज करते हुए दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. जिले के एसपी कार्यालय में आने वाले फरियादियों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद ही वे कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे.
सभी की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
संत कबीर नगर जिले के एसपी कार्यालय में कोई भी अब बिना जांच के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा. वहीं प्रवेश लेने वालों की बकायदा डिटेल भी नोट की जी रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी भी बिना थर्मल स्क्रीनिंग के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे. जांच के लिए एसपी कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
एहतियातन हो रहा कार्य
एसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के बाद फरियादियों का आना शुरू हो गया है, जिसके लिए एहतियातन सभी लोगों की जांच की जा रही है. जांच के बाद सब कुछ सही पाए जाने पर पुलिस कार्यालय में प्रवेश कराया जाएगा.