संत कबीर नगर: जनपद में बिजली विभाग द्वारा बिल जमा होने के बावजूद बुनकर को नोटिस भेजने का मामला सामने आया है. जिससे नाराज बुनकरों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. मांगे पूरी न होने पर बुनकरों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
12 लाख रुपये का भेजा नोटिस
बता दें कि संत कबीर नगर बुनकरों के चलते अपनी एक अलग पहचान रखता है. यहीं से बने कपड़ों की सप्लाई पूरे प्रदेश में की जाती है. खलीलाबाद क्षेत्र के रहने वाले बुनकर अरशद ने जनवरी 2020 में बिजली बिल का पूरा भुगतान कर दिया था. बिजली बिल जमा होने के बाद भी बिजली विभाग ने बुनकर अरशद के घर 12 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया. जिसके बाद बुनकर का पूरा परिवार सदमे में आ गया.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
बिजली बिल जमा होने के बावजूद भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पीड़ित बुनकर परेशान हो रहा है. जिसको लेकर आज बुनकरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बना रहा विभाग
पीड़ित अरशद ने बताया कि जनवरी 2020 में उन्होंने कारखाने का सारा बिजली का भुगतान कर दिया था. बिजली बिल जमा होने के बावजूद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने उनके घर 12 लाख रुपये का बिल और साथ में नोटिस भेज दिया. वहीं बिजली बिल जमा न करने पर विभाग मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बना रहा है.
बिजली विभाग की लापरवाही
बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार मामले की शिकायत कर बिजली का बिल ठीक कराए जाने की मांग की गई थी. लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसर मामले को टालते गए. जिसका खामियाजा पीड़ित को भुगतना पड़ रहा है. बुनकर संघ के जिला अध्यक्ष इमादउल्लाह अंसारी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा आए दिन बुनकरों को नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है. शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बुनकर पूरी तरीके से परेशान हो रहा है.