संतकबीर नगर: योगी सरकार दिव्यांगों को लाभांवित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके बावजूद भी दिव्यांगों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसा ही मामला बघौली ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत पुरैना के इमली हवा गांव से सामने आया है. यहां एक-एक दिव्यांग के कोटे पर प्रधान ने कब्जा कर लिया है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने डीएम से की है.
पीड़ित मंगरु दोनों आंखों और दोनों पैरों से दिव्यांग है, जिसको आरक्षण के तहत ग्राम पंचायत का कोटा मुहैया कराया गया था. इसके अंतर्गत उसे गांव में सरकारी गल्ले की दुकान मिली थी. पिछले लगभग एक वर्ष से ग्राम प्रधान मनमानी करते हुए दिव्यांग के कोटे का उठान और वितरण कर रहा है, जिसकी शिकायत मंगरू ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की है, लेकिन ग्राम प्रधान के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे परेशान मंगरू जिलाधिकारी के पास पहुंच गया और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-कासगंज: जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट, एक युवक की मौत