ETV Bharat / state

इस महिला कांस्टेबल की मानवता देख कायल हुए डीजीपी, भेजा बधाई पत्र - कांस्टेबल मानवी सिंह

थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने भी मानवी सिंह के कार्य की सराहना की है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का यही सपना है कि आम जनता और पुलिस के बीच एक अच्छा संबंध हो, जिसकी वजह से प्रदेशभर में पुलिस की छवि में निरंतर सुधार हो सके.

मानवी सिंह
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीरनगर : धनघटा थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल का डीजीपी ओपी सिंह ने पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहेंगी.

etv
वृद्ध महिला के साथ मानवी सिंह.

मानवी सिंह को यह बधाई पत्र 29 मार्च को एक वृद्ध महिला के साथ मानवता बरतने पर डीजीपी ने दिया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में मानवी ने बताया कि उन्हें एक वृद्ध महिला बैंक के पास मिली थी, जो बैंक से पैसा निकालने पहुंची थी. काफी देर बाद भी बैंक से पैसा नहीं निकल पाया और महिला भूख और प्यास के मारे तड़प रही थी. तभी मानवी ने महिला के दर्द को समझा और उसे थाने ले आकर खाना खिलाया. साथ ही आने-जाने का खर्च देकर उसे विदा किया.

  • DGP OP Singh commended Const.Manvi,in an appreciation letter, for exemplifying highest human virtues of kindness along with her duty
    She not only empathetically comforted an hassled old lady outside a bank,helped her with her work but also offered her food
    Congratulations Manvi! pic.twitter.com/HCYC8Eufb6

    — UP POLICE (@Uppolice) April 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांस्टेबल मानवी सिंह की सराहना के बाद वह खुश हैं और उनके थाने में इस बात को लेकर काफी उत्साह है. वहीं उन्होंने साथ काम कर रहे पुलिसकर्मियों को यह संदेश दिया कि वह भी जनता के साथ सहयोग करें. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह पुलिस विभाग से डरे नहीं, बल्कि उनका सहयोग करें, जिससे आम जनता और पुलिस के बीच अच्छा संबंध स्थापित हो सके.

मानवी सिंह ने की वृद्ध महिला की मदद.

थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने मानवी के कार्य की सराहना की है. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का यही सपना है कि आम जनता और पुलिस के बीच एक अच्छा संबंध हो, जिसकी वजह से प्रदेशभर में पुलिस की छवि में निरंतर सुधार होते हो सके.

संत कबीरनगर : धनघटा थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल का डीजीपी ओपी सिंह ने पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहेंगी.

etv
वृद्ध महिला के साथ मानवी सिंह.

मानवी सिंह को यह बधाई पत्र 29 मार्च को एक वृद्ध महिला के साथ मानवता बरतने पर डीजीपी ने दिया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में मानवी ने बताया कि उन्हें एक वृद्ध महिला बैंक के पास मिली थी, जो बैंक से पैसा निकालने पहुंची थी. काफी देर बाद भी बैंक से पैसा नहीं निकल पाया और महिला भूख और प्यास के मारे तड़प रही थी. तभी मानवी ने महिला के दर्द को समझा और उसे थाने ले आकर खाना खिलाया. साथ ही आने-जाने का खर्च देकर उसे विदा किया.

  • DGP OP Singh commended Const.Manvi,in an appreciation letter, for exemplifying highest human virtues of kindness along with her duty
    She not only empathetically comforted an hassled old lady outside a bank,helped her with her work but also offered her food
    Congratulations Manvi! pic.twitter.com/HCYC8Eufb6

    — UP POLICE (@Uppolice) April 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांस्टेबल मानवी सिंह की सराहना के बाद वह खुश हैं और उनके थाने में इस बात को लेकर काफी उत्साह है. वहीं उन्होंने साथ काम कर रहे पुलिसकर्मियों को यह संदेश दिया कि वह भी जनता के साथ सहयोग करें. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह पुलिस विभाग से डरे नहीं, बल्कि उनका सहयोग करें, जिससे आम जनता और पुलिस के बीच अच्छा संबंध स्थापित हो सके.

मानवी सिंह ने की वृद्ध महिला की मदद.

थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने मानवी के कार्य की सराहना की है. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का यही सपना है कि आम जनता और पुलिस के बीच एक अच्छा संबंध हो, जिसकी वजह से प्रदेशभर में पुलिस की छवि में निरंतर सुधार होते हो सके.

Intro:संत कबीर नगर
एंकर धनघटा थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल हनी सिंह को पुलिस महानिदेशक लिए पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी है इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहेंगी और उत्तर प्रदेश पुलिस के उज्जवल भविष्य को बनाने में अपना योगदान देंगे आपको बता दें कि मानवीय सिंह को या बधाई पत्र 29 मार्च को एक वृद्ध महिला के साथ मानवता बरतने पर डीजीपी ने दिया है


Body:ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में मानवी ने बताया कि उन्हें वह वृद्ध महिला बैंक के पास मिली थी जो बैंक से अपना पैसा निकालने वहां पहुंची थी,काफी वक्त लग गए लेकिन बैंक से पैसा नहीं निकल पाया और महिला भूख और प्यास के मारे तड़प रही थी। तभी मानवी ने उस महिला से बात की और उनके दर्द को समझा और उन्हें थाने ले आकर खाना खिलाया तथा आने-जाने का खर्च देकर उन्हें विदा किया।ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा डीजीपी की सराहना के बाद वह खुश हैं और उनके थाने में इस बात को लेकर काफी उत्साह है। वहीं उन्होंने साथ काम कर रहे पुलिसकर्मियों को यह संदेश दिया कि वह भी जनता के साथ सहयोग करें और साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह पुलिस विभाग से डरे नहीं बल्कि उन्हें अपना सहयोग कर उन्हें अपनी मन की बात कहें ताकि आम जनता और पुलिस के बीच अच्छा संबंध स्थापित हो सके। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने मानवी के कार्य की सराहना की है उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का यही सपना है कि आम जनता और पुलिस के बीच एक अच्छा संबंध हो जिसकी वजह से प्रदेशभर में पुलिस की छवि में निरंतर सुधार होते हो सके।

बाईट- रणधीर कुमार मिश्र
थानाध्यक्ष धनघटा


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.