ETV Bharat / state

नहर कटने से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने किया प्रदर्शन - संत कबीर नगर में नहर कटी

संत कबीर नगर जिले में नहर कटने से किसानों की फसल खराब हो गई. इसके बाद गुस्साए किसानों ने विरोध प्रर्दशन किया. सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मौके का मुआयना करते हुए जल्द ही किसानों को राहत पहुंचाने की बात कही.

किसानों की फसल खराब
किसानों की फसल खराब
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:07 PM IST

संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में सरयू विभाग की लापरवाही के चलते नहर कट जाने से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल खराब हो गई. प्रशासन से कोई मदद न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने 2 घंटे तक धनघटा मेहदावल मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन किया. नहर कटने से दर्जनों गांव में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए. सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मौके का मुआयना करते हुए जल्द ही किसानों को राहत पहुंचाने की बात कही.

संत कबीरनगर में नहर कटने से गांवों में घुसा पानी

फसल पानी में डूबी

यह पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है. जहां पर तामेश्वर नाथ के पास सरयू नहर कट जाने से दर्जनों गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई. नहर कट जाने से खलीलाबाद ब्लॉक के, मैनसर, कोनी, नौरंगिया, मंझरिया सहित दर्जनों गांव के किसानों की फसल पूरी तरीके से जलमग्न हो गई. गांव में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. प्रशासन से कोई मदद न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने 2 घंटे तक सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे एसडीएम खलीलाबाद राज नारायण तिवारी और सीओ गया दत्त मिश्रा ने मौके का मुआयना करते हुए किसानों को समझा-बुझाकर जाम को शांत कराया.

लापरवाह अधिकारी पर होगी कार्रवाई

किसान महेंद्र पाल ने बताया कि लगातार पांच वर्षों से सरयू विभाग की लापरवाही के चलते हर साल नहर कट जाती है. इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब कर बेकार हो जाती है. लेकिन प्रशासन द्वारा नहर के रखरखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. इसके चलते शुक्रवार को नहर कट जाने से उनकी गेहूं की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है. किसान महेंद्र पाल ने कहा कि प्रशासन पहले किसानों की फसलों का मुआवजा दे और नहर को ठीक कराए. इससे आगे से यह समस्या न हो सके. पूरे मामले पर एसडीएम खलीलाबाद राज नारायण तिवारी ने कहा कि इस मामले में जो भी लापरवाह अधिकारी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में सरयू विभाग की लापरवाही के चलते नहर कट जाने से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल खराब हो गई. प्रशासन से कोई मदद न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने 2 घंटे तक धनघटा मेहदावल मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन किया. नहर कटने से दर्जनों गांव में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए. सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मौके का मुआयना करते हुए जल्द ही किसानों को राहत पहुंचाने की बात कही.

संत कबीरनगर में नहर कटने से गांवों में घुसा पानी

फसल पानी में डूबी

यह पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है. जहां पर तामेश्वर नाथ के पास सरयू नहर कट जाने से दर्जनों गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई. नहर कट जाने से खलीलाबाद ब्लॉक के, मैनसर, कोनी, नौरंगिया, मंझरिया सहित दर्जनों गांव के किसानों की फसल पूरी तरीके से जलमग्न हो गई. गांव में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. प्रशासन से कोई मदद न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने 2 घंटे तक सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे एसडीएम खलीलाबाद राज नारायण तिवारी और सीओ गया दत्त मिश्रा ने मौके का मुआयना करते हुए किसानों को समझा-बुझाकर जाम को शांत कराया.

लापरवाह अधिकारी पर होगी कार्रवाई

किसान महेंद्र पाल ने बताया कि लगातार पांच वर्षों से सरयू विभाग की लापरवाही के चलते हर साल नहर कट जाती है. इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब कर बेकार हो जाती है. लेकिन प्रशासन द्वारा नहर के रखरखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. इसके चलते शुक्रवार को नहर कट जाने से उनकी गेहूं की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है. किसान महेंद्र पाल ने कहा कि प्रशासन पहले किसानों की फसलों का मुआवजा दे और नहर को ठीक कराए. इससे आगे से यह समस्या न हो सके. पूरे मामले पर एसडीएम खलीलाबाद राज नारायण तिवारी ने कहा कि इस मामले में जो भी लापरवाह अधिकारी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.