संतकबीर नगर:जिले मेंबधुआ-नन्दौर को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है. निर्माण कार्य में विभाग द्वारा जमकर लापरवाही बरती गई है,जिसकी वजह से महज तीन दिनों पहले बनी सड़क टूटने लगी है. लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की बात सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई है और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देशदिया है.
लाखों रुपयेकी लागत से बनीसड़क के निर्माण कार्य के मानकों की विभाग द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. तीन दिन पहले बनी सड़क जब टूटने लगी तो ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा फूट पड़ा.ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में तय किए गए मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कंस्ट्रक्शन ठेकेदार योगी सरकार की मंशा पर पलिता लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कियदि टूटी सड़क दोबारा नहीं बनवाई गई तो वे धरना देंगे.