संतकबीरनगर: योगी सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार गौशाला योजना पर जिम्मेदार अफसर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. मामला जिले के मड़या में स्थित कान्हा गौशाला का है. जहां सोमवार फिर दो बेजुबान गोवंशों ने भूख और बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. इससे पहले भी कई गोवंशों की भूख और बीमारी के चलते मौत हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के मड़या स्थित कान्हा गौशाला का है.
- आए दिन भूख और बीमारी के चलते गोवंश दम तोड़ रहे हैं
- सोमवार फिर गौशाला में दो गोवंशों की मौत हो गई.
- इससे पहले भी कई गौवंशों की मौत हो चुकी है.
- जिम्मेदार अफसर इस बात से अंजान बने हुए हैं.
गौशाला में भूख और इलाज के अभाव में बेजुबान अपना दम तोड़ रहे हैं. लेकिन जिम्मेदारों का इस पर कोई ध्यान नहीं जा रहा है.
दिनेश, गौशाला मजदूर
जिन पशुओं की मौत हुई है, वे बीमार अवस्था में लाए गए थे जिसके कारण उनकी मौत हो गई. गौशाला के लिए प्रशासन द्वारा हर सार्थक पहल की जा रही है.
रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी