संत कबीर नगर: मुंबई से लौटे 65 साल के एक बुजुर्ग को मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जांच कराने पहुंचे थे. जांच होने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग का सैंपल जांच ले लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सीएमओ ने इस मामले की पुष्टि की है.
बता दें कि बुजुर्ग मुंबई से लौट के धनघटा थाना क्षेत्र स्थित हैंसर बाजार आया था. जिले के निर्माणाधीन जेल में ट्रांजिट सेंटर में जांच कराने पहुंचा था. जांच कराने से पहले ही बुजुर्ग गश खाकर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासन ने बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराते हुए सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर भेजा था.
बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. प्रशासन बुजुर्ग के संपर्क में आए हुए लोगों की तलाश कर रहा है. सीएमओ डॉ. हरगोविंद सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, जिसके बाद बुजुर्ग के परिवार का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.