संतकबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद के पक्ष में समर्थन जुटाया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने चुनाव को गली मोहल्ले का चुनाव बना दिया है.
भगवान राम के नाम पर वोटों को साधने की कोशिश करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हार की खीझ मिटाने के लिए विपक्षी दल मर्यादा को तार-तार करने में जुटे हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भगवान राम को भी नहीं बख्श रही हैं. वहां भगवान राम का नारा लगाने वाली जनता को कोस रही हैं. जो देवी-देवताओं का सम्मान नहीं कर सकता, उन्हें सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.
सीएम बोले कि सपा-बसपा और कांग्रेस का भी यही हाल है. भगवान राम की पवित्र जन्मस्थली अयोध्या को प्रियंका गांधी कहती हैं कि यह एक विवादित भूमि है. 2007 में देश में कांग्रेस की सरकार को बसपा-सपा का बाहर से समर्थन था. उस समय सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण का अस्तित्व ही नहीं है. इससे बड़ा देश का अपमान क्या हो सकता है.
इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस चुनाव में नई-नई रिश्तेदारी पैदा हुई है. जिनका वास्तविक जीवन में कोई संबंध नहीं है. इन दलों के बीच बेईमानी और भ्रष्टाचार की रिश्तेदारी है. कांग्रेस ने तो अपने घोषणापत्र में देशद्रोहियों को बचाने के भी उपाय दे दिए हैं. सीएम ने कांग्रेस का हाथ- देशद्रोहियों के साथ का नारा भी दिया.