संत कबीर नगर: जिला मुख्यालय पर तैनात महिला थाने की सब-इंस्पेक्टर शालिनी सिंह पर दबंगई करने का आरोप लगा है. कुछ दिनों पहले ही शालिनी सिंह महिला थाने की नई सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात की गई हैं. अक्सर उन्हें जिले की सड़कों पर वाहन चेकिंग करते हुए देखा जाता है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार वाहनों की सघन जांच कर रही है. पिछले कई दिनों से शहर के विभिन्न चौराहों पर शालिनी सिंह अपने दलबल के साथ चेकिंग करते हुए देखी जा रहीं थीं. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों देखने को मिला, जब उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह एक युवक का कॉलर पकड़ते हुए नजर आ रहीं थीं. इस फोटो के वायरल होने के बाद शालिनी सिंह पर आम लोगों के साथ दबंगई करने का आरोप लगने लगा लेकिन जब ईटीवी भारत ने इस खबर की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही सामने आया.
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि महिला एसआई संदिग्ध गाड़ियों की जांच में जुटी थी. एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां से गुजर रहे थे. पुलिस ने जब युवकों को रोकने की कोशिश की तो युवक ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिसके बाद महिला एसआई ने युवक को पकड़ने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि किसी भी आम पब्लिक के साथ कोई भी बदतमीजी नहीं की गई है. कुछ असामाजिक तत्व पुलिस की कार्रवाई को प्रभावित करने के लिए इस तरह से फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से गलत न्यूज फैला रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर शालिनी सिंह ने बताया कि जिस युवक ने फेसबुक के जरिए उनकी फोटो वायरल की है उसने थाने में आकर उनसे मुलाकात भी की और फेसबुक पर माफी भी मांगी है.