ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के मामले में ओम हॉस्पिटल पर FIR दर्ज, कब्र से निकाला गया महिला का शव

संतकबीर नगर में महिला का पेट चीरकर बच्चा चोरी करने व महिला की मौत के मामले में मृतक के पति की तहरीर पर पुलिस ने हास्पिटल के प्रबंधक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स और आशा कार्यकर्ता पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कब्र से निकाला गया महिला का शव
कब्र से निकाला गया महिला का शव
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:52 PM IST

संत कबीर नगर: जिले के एक प्राइवेट अस्पताल संचालक के ऊपर प्रसव पीड़िता का पेट चीरकर बच्चा चोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में परिजनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने ओम हॉस्पिटल और आशा बहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतका के पति की तहरीर पर महिला का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.

मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बुद्धा कला गांव का है. जहां के रहने वाले किशोर चौरसिया की पत्नी सुनीता चौरसिया को 9 अक्टूबर के दिन प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन आशा बहू के माध्यम से चुरेब स्थित एनम सेंटर पर ले गए. जहां सुनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया. मृतका के पति रामकिशोर ने तहरीर में लिखा है कि उनकी पत्नी सुनीता गर्भवती थी और उसके पेट में दो बच्चे होने की बात एएनएम ने कही. हालांकि, परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन आशा बहू ने उनको एक प्राइवेट अस्पताल पर पहुंचा दिया. सुबह 10 बजे नार्मल एक बच्ची का जन्म हुआ.

जानकारी देते एसडीएम खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव.

आरोप है कि प्राइवेट अस्पताल संचालक ने सुनीता का ऑपरेशन किया, लेकिन उनको बच्चा नहीं दिया और हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही सुनीता ने दम तोड़ दिया. परिजन सुनीता के शव को दफना दिया और जिलाधिकारी से लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने लगे. जब मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. परिजन प्राइवेट अस्पताल संचालक के ऊपर मुकदमा दर्ज करने और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

पेट चीरकर बच्चा चोरी के मामले में FIR दर्ज.
पेट चीरकर बच्चा चोरी के मामले में FIR दर्ज.
पेट चीरकर बच्चा चोरी के मामले में FIR दर्ज.
पेट चीरकर बच्चा चोरी के मामले में FIR दर्ज.

इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर: अस्पताल संचालक पर लगा बच्चा चोरी का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में ओम हॉस्पिटल के संचालक और आशा बहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए डीएम ने पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया, जिसके बाद गुरुवार को खलीलाबाद एसडीएम नवीन श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने मृतक सुनीता के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. अब परिजन पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर बच्चा पेट में है या फिर प्राइवेट अस्पताल संचालक ने गायब कर दिया था. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. एसडीएम नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संत कबीर नगर: जिले के एक प्राइवेट अस्पताल संचालक के ऊपर प्रसव पीड़िता का पेट चीरकर बच्चा चोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में परिजनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने ओम हॉस्पिटल और आशा बहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतका के पति की तहरीर पर महिला का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.

मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बुद्धा कला गांव का है. जहां के रहने वाले किशोर चौरसिया की पत्नी सुनीता चौरसिया को 9 अक्टूबर के दिन प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन आशा बहू के माध्यम से चुरेब स्थित एनम सेंटर पर ले गए. जहां सुनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया. मृतका के पति रामकिशोर ने तहरीर में लिखा है कि उनकी पत्नी सुनीता गर्भवती थी और उसके पेट में दो बच्चे होने की बात एएनएम ने कही. हालांकि, परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन आशा बहू ने उनको एक प्राइवेट अस्पताल पर पहुंचा दिया. सुबह 10 बजे नार्मल एक बच्ची का जन्म हुआ.

जानकारी देते एसडीएम खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव.

आरोप है कि प्राइवेट अस्पताल संचालक ने सुनीता का ऑपरेशन किया, लेकिन उनको बच्चा नहीं दिया और हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही सुनीता ने दम तोड़ दिया. परिजन सुनीता के शव को दफना दिया और जिलाधिकारी से लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने लगे. जब मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. परिजन प्राइवेट अस्पताल संचालक के ऊपर मुकदमा दर्ज करने और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

पेट चीरकर बच्चा चोरी के मामले में FIR दर्ज.
पेट चीरकर बच्चा चोरी के मामले में FIR दर्ज.
पेट चीरकर बच्चा चोरी के मामले में FIR दर्ज.
पेट चीरकर बच्चा चोरी के मामले में FIR दर्ज.

इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर: अस्पताल संचालक पर लगा बच्चा चोरी का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में ओम हॉस्पिटल के संचालक और आशा बहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए डीएम ने पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया, जिसके बाद गुरुवार को खलीलाबाद एसडीएम नवीन श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने मृतक सुनीता के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. अब परिजन पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर बच्चा पेट में है या फिर प्राइवेट अस्पताल संचालक ने गायब कर दिया था. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. एसडीएम नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.