संतकबीरनगर: स्वास्थ्य और पर्यावरण की दृष्टि से खुले में शौच करना हानिकारक है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार संवेदनशील रही है. सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक जिले के विभिन्न गांव में शौचालय पहुंचाया गया है. वहीं जिले के बेलहर कला के गौहनिया माफी ग्राम पंचायत की वर्तमान स्थिति स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रही है.
- स्वच्छ भारत अभियान ने देश को स्वस्थ्य और पर्यावरण के दृष्टिकोण से जागरूक करने का अथक प्रयास किया है.
- इसके तहत जरूरतमंदों को शौचालय मुहैया कराया गया है, ताकि गांव की महिलाएं और पुरुष खुले में शौच न जाकर घर में बने शौचालय का उपयोग कर सकें.
- वहीं जिले के बेलहर कला के गौहनिया माफी गांव में शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता देखने को मिली है.
- ग्राम प्रधान द्वारा आधे-अधूरे शौचालय का निर्माण कराया गया है.
- शौचालय की टंकी पर ढक्कन न होने की वजह से जानवर और बच्चे उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं.
- वहीं दूसरी तरफ गांव के लोग भी जागरूकता से कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं.
- इस गांव के लोगों ने अधूरे बने शौचालय को स्टोर रूम में तब्दील कर दिया है.
- इस ग्राम पंचायत में कई ऐसे शौचालय हैं, जिसमें ग्रामीण अपना सामान रखने लगे हैं.
ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह के जितने भी प्रकरण सामने आ रहे हैं, उसका सर्वे कराकर जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-बब्बन उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी