भदोहीः जिले में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गोपीगंज थाना क्षेत्र में ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र द्वारा डरा धमका कर कब्जा की गई जमीन को शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने कुर्क कर नोटिस चस्पा कर दिया. कुर्क की गई जमीन का सर्किल रेट 2.50 करोड़ रुपये है.
बता दें, कि कुख्यात गैंग लीडर अभियुक्त विजय मिश्र पुत्र स्व. रामदेव मिश्र निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा आपराधिक तरीके से डरा धमका कर मौजा कौलापुर स्थित जमीन को अपने परिजनों के नाम रजिस्ट्री करा लिया था. जमीन की कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
गैंग लीडर विजय मिश्र संपत्ति को अपने परिवारिक सदस्य पुष्पलता पत्नी प्रकाश चंद्र व प्रकाश चंद्र पुत्र रामजी निवासी खपटिया थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के नाम क्रय किया गया है. पुष्पलता व प्रकाश चंद्र विजय मिश्र के गैंग, मुकदमा से संबंधित गिरोह के शातिर सदस्य और विकाश मिश्र के माता-पिता हैं.
पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
एसपी ने बताया कि पहले भी गैंग लीडर द्वारा अपराधिक कृत्यों से अर्जित करोड़ों रुपये की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. वर्तमान में कुख्यात गैंग लीडर अभियुक्त विजय मिश्र उपरोक्त के खिलाफ गंभीर अपराधों के कुल-83 अभियोग पंजीकृत हैं.