संतकबीरनगर: एक तरफ जहां सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर ग्रामीणों को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने में जुटी है. दूसरी तरफ सरकार की इस योजना पर जिम्मेदार ही पलीता लगा रहें है. ताजा मामला जिले के देवरियानासिर ग्राम पंचायत का सामने आया है. जहां का आंगनबाड़ी केंद्र बनने के बाद अभी तक खुला नहीं है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला जनपद के सेमरियावां विकासखंड के देवरियानासिर ग्राम पंचायत का है.
- ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016-17 में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कराई गई थी.
- आंगनबाड़ी केंद्र का लक्ष्य ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना था.
- आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना जब से हुई है तब से एक भी दिन केंद्र खुला तक नहीं है.
- वहीं इस्तेमाल होने से पहले यह केंद्र पूरी तरह से जर्जर हो चुका है.
- समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण जिम्मेदार और वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
- अधिकारी आए और चले गए लेकिन किसी ने केंद्र की हालत सुधारने की सुध नहीं ली.
- गांव की किसी भी गर्भवती महिला को अभी तक बाल विकास पुष्टाहार के तहत कोई लाभ नहीं मिल सका है.
जिले में जो भी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी भवन है उनके कायाकल्प का अभियान चलाया जा रहा है. कुछ ग्राम पंचायत ऐसे हो सकते है जो धन अभाव के कारण छूट गए हो. तो एक बार वहां देखना होगा कि वहां कायाकल्प क्यों नहीं हुआ है और अगर ग्राम निधि का पैसा वितरण होने के बाद भी कायाकल्प नहीं किया है तो कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, डीपीआरओ