संत कबीर नगर: जिले के रहने वाले आनंद त्रिपाठी को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद आनंद त्रिपाठी को जिलाधिकारी ने शॉल, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान उपलब्धि के लिए बधाई दी गई.
दिव्यांग बच्चों की सेवा में 11 वर्षों से है संस्था
बता दें कि संत कबीर नगर जिले के रहने वाले आनंद त्रिपाठी 'एहसास केयर डे' नामक संस्था संचालित करते हैं. संस्था के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को उनके घर जाकर सशक्त बनाने का काम किया जाता है. इसके साथ ही संस्था ऐसे बच्चों को समाज में एक अलग पहचान दिलाने की कोशिश भी करती है. संत कबीर नगर जिले में यह संस्था 11 वर्षों से दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री में शिक्षा व सशक्त बनाने के लिए घर-घर जाकर ट्रेनिंग देती है.
संस्था निशुल्क दे रही है बच्चों को सेवा
संस्था के द्वारा कोई भी शुल्क बच्चों से नहीं लिया जाता है. संस्था के बेहतर कार्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्था के संचालक आनंद त्रिपाठी को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कोरोना की वजह से यह पुरस्कार डीएम कार्यालय भेजा गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रशस्ति पत्र, शॉल और 25 हजार का चेक संस्था के संचालक को भेंट करते हुए सम्मानित किया.
बेहतर कार्यों के लिए मिला सम्मान
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में आनंद त्रिपाठी ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जनपद ही नहीं, बल्कि गैर जनपद के भी दिव्यांगजन बच्चों को फ्री में शिक्षा मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा बच्चों को ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे बच्चे सशक्त हो सकें और खुद समाज में अपने अधिकार की लड़ाई लड़ सकें. संस्था संचालक को इन्हीं बेहतर कार्यों के चलते यह सम्मान मिला है. जिला दिव्यांग अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि संस्था संचालक आनंद त्रिपाठी के बेहतर कार्यों के चलते उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान जिलाधिकारी के हाथों उनको भेंट किया गया.