संतकबीर नगर: जिले की कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के चर्चित हत्याकांड अधिवक्ता गोपाल तिवारी हत्याकांड के तीसरे 20 हजार के इनामी अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार किया है. अधिवक्ता गोपाल तिवारी की हत्या करने के बाद से अभियुक्त सूरज फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
- जिले में सात सितंबर को एआरटीओ कार्यालय में अधिवक्ता रहे गोपाल तिवारी का अपहरण हो गया था.
- पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत किया.
- आठ सितंबर को अगले दिन लखनऊ के इंदिरा नहर में अधिवक्ता गोपाल तिवारी शव बरामद हुआ.
- वहीं पुलिस को पता चला कि सुभाष कनौजिया और गोपाल तिवारी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे.
- पैसे के लेनदेन को लेकर सुभाष कनौजिया ने गोपाल तिवारी को लखनऊ बुलाया था.
- सुभाष ने अपने साथी सोमनाथ और सूरज के साथ मिलकर गोपाल तिवारी की गला दबाकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया.
- इस मामले में पुलिस ने सुभाष कनौजिया और सोमनाथ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
- अभियुक्त सूरज फरार चल रहा था. पुलिस ने उस 20 हजार का इनाम घोषित किया था.
यह भी पढ़ें: जल संरक्षण का संकल्प लेकर सदर विधायक ने गोण्डा से लखनऊ तक निकाली साइकिल यात्रा
जिले के चर्चित हत्याकांड अधिवक्ता गोपाल तिवारी हत्याकांड के तीसरे 20 हजार के इनामी अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
-ब्रजेश सिंह, एसपी