संतकबीर नगर: जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के औराताड़ की रहने वाली 28 वर्षीय पूजा रोज की तरह घर की साफ सफाई में लगी थी. सफाई के दौरान वह करंट की चपेट के आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घर में रखे टेबल पंखे का तार कहीं से कटा हुआ था, जिसकी वजह से लोहे में करंट आ गया. इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- संतकबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र का मामला है.
- औराटाड़ में रहने वाली 28 वर्षीय पूजा की करंट लगने से मौत हो गई.
- परिजनों का कहना है कि पूजा रोज की तरह घर की सफाई कर रही थी.
- सफाई करते समय घर में रखे टेबल पंखे का तार कहीं से कटा हुआ था.
- जिसकी वजह से पूजा को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.
- पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.