संत कबीर नगर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के मगहर कस्बे में स्थित एक 10 साल की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.
इसमें बस्ती और सिद्धार्थ नगर जनपद के भी एक एक मरीज शामिल हैं. सभी मरीज संतकबीर नगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. बता दें कि 10 साल की बच्ची मगहर क्षेत्र की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि वह देवबंद से आए पहले मरीज की रिश्तेदार है.
जिला प्रशासन ने मगहर से करीब 18 लोगों को बुलाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे. इसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी और मरीजों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले से ही मगहर कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित करके पूरी तरह से सील कर दिया है. मगहर कस्बे में मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.