संभल: गुन्नौर में झोलाछाप के इलाज से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया.
यह थी पूरी घटना
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गुन्नौर कस्बे में एक झोलाछाप के इलाज से संतोष कुमारी नाम की महिला की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया. परिजनों का आरोप था कि मामूली बीमारी के बाद भी झोलाछाप ने महिला का ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जब तक उसको कही दूसरी जगह दिखाया जाता, तब तक महिला ने दम तोड़ दिया. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इसके बाद से अस्पताल का मालिक और उसके कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. परिजनों ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. पुलिस मामले की जांचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद भी जिले का स्वास्थ्य विभाग आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा हुआ है.