संभल: स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और कालोनीकरण के चलते हुए जलभराव से चंदौसी बरेली रेलवे ट्रैक पर खतरा उत्पन्न हो गया है. जलभराव से रेलवे ट्रैक की मिट्टी का कटान हो गया है. इस कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना के खतरे को देखते हुए उत्तर रेलवे के अधिकारियों, बनियाखेडा ब्लाॅक के बीडीओ, अधिशासी अधिकारी चंदौसी ने मौके का निरीक्षण किया. रेलवे ट्रैक को जलभराव से मुक्त कराने की कार्य योजना उच्च अधिकारियों को सौंपी.
- जनपद संभल के चन्दौसी बीते दो दिन पहले एक मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गई थी.
- परिजनों ने आरोप लगाया था कि इलाके में जलभराव के कारण घर के आगे पानी भर गया था. इसमें 11 महीने का मासूम डूब गया था.
- मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चन्दौसी बरेली रेलवे ट्रैक की जानकारी ली तो पता चला कि मिट्टी की कटान में रेलवे ट्रैक भी चपेट में है.
- जलभराव की चपेट में ट्रैक का ज्यादा हिस्सा जमीन में बैठ गया.
- इसके चलते किसी भी समय एक बड़ा रेल हादसा हो सकता हैं.
- इस रेलवे ट्रैक से दिल्ली बरेली एक्सप्रेस, इंटर सिटी, सद्भावना एक्सप्रेस आदि कई एक्सप्रेस गाड़िया गुजरती हैं.
- रेल अधिकारियों का कहना है अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
- इसके साथ ही आसपास में बने मकान भी जमीन में समा सकते है.
रेलवे ट्रैक करीब 50 साल पहले बनाया गया था, ट्रैक के आसपास जो मकान अभी बन रहे हैं वह ट्रैक से काफी ऊंचे निर्मित हो रहे हैं. इसके कारण जलभराव हो रहा है और रेल ट्रैक को निरन्तर क्षति पहुंचा रहा है.
सुखबीर सिह, रेलवे अधिकारी
निरीक्षण के बाद शीघ्र ही जलभराव की समस्या का समाधान किया जायेगा.
राजकुमार, अधिशासी अधिकारी