ETV Bharat / state

बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, तीन कर्मचारी अस्पताल में भर्ती - Village Salarpur Kalan

संभल में बिजली बकाया पर कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट (Villagers beat up electricity workers) की. तीन बिजली कर्मचारी अस्पताल में भर्ती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 6:53 PM IST

सीओ संतोष कुमार ने दी जानकारी

संभल: जिले के नखासा थाना इलाके के गांव में बिजली बकाया पर कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान उन्हे बंधक बना लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बिजली कर्मचारियों को मुक्त कराया. मारपीट में तीन बिजली कर्मचारी घायल हुए हैं. जिन्हें, मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया. बिजली विभाग के अधिकारियों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है.

दरअसल, नखासा थाना इलाके के गांव सलारपुर कलां में शनिवार को बिजली विभाग ने बकायदारों को लेकर कैंप लगाया था. इस दौरान बिजली विभाग के टीजीटू नोडल अधिकारी सुनील कुमार लाइनमैन सुभाष और सुनील कुमार के साथ गांव सलारपुर कला में डेढ़ लाख रुपये के बिजली बिल बकाया पर कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान टीम ने बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की तो गांव के लोग भड़क गए.

इसे भी पढ़े-आरपीएफ के जवानों ने जिम में साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा, लोगों ने आरोपियों का वीडियो बनाकर किया वायरल

आरोप है कि ग्रामीणों ने कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं बिजली टीम के कर्मचारियों को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने टीजीटू नोडल अधिकारी सुनील कुमार पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया. जिससे उनके सिर से खून बहने लगा. इस बीच सूचना मिलते ही थाना पुलिस गांव पहुंची कर्मचारियों को बंधन मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस टीम को लेकर थाने पहुंची. ग्रामीणों की पिटाई तीनों बिजली कर्मचारी घायल हुए है. जिन्हें मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम सहित बिजली विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंच गए. जहां आरोपियों के खिलाफ जेई प्रदीप कुमार की ओर से तहरीर दी गई है. अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि बिजली बकाया को लेकर कर्मचारी गांव सलारपुर कलां गए थे, जहां लोगों ने उनके साथ मारपीट की है, उन्हें बंधक भी बनाया है. वहीं, पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में एक बार फिर से चाकूबाजी और मारपीट, वीडियो वायरल

सीओ संतोष कुमार ने दी जानकारी

संभल: जिले के नखासा थाना इलाके के गांव में बिजली बकाया पर कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान उन्हे बंधक बना लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बिजली कर्मचारियों को मुक्त कराया. मारपीट में तीन बिजली कर्मचारी घायल हुए हैं. जिन्हें, मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया. बिजली विभाग के अधिकारियों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है.

दरअसल, नखासा थाना इलाके के गांव सलारपुर कलां में शनिवार को बिजली विभाग ने बकायदारों को लेकर कैंप लगाया था. इस दौरान बिजली विभाग के टीजीटू नोडल अधिकारी सुनील कुमार लाइनमैन सुभाष और सुनील कुमार के साथ गांव सलारपुर कला में डेढ़ लाख रुपये के बिजली बिल बकाया पर कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान टीम ने बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की तो गांव के लोग भड़क गए.

इसे भी पढ़े-आरपीएफ के जवानों ने जिम में साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा, लोगों ने आरोपियों का वीडियो बनाकर किया वायरल

आरोप है कि ग्रामीणों ने कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं बिजली टीम के कर्मचारियों को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने टीजीटू नोडल अधिकारी सुनील कुमार पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया. जिससे उनके सिर से खून बहने लगा. इस बीच सूचना मिलते ही थाना पुलिस गांव पहुंची कर्मचारियों को बंधन मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस टीम को लेकर थाने पहुंची. ग्रामीणों की पिटाई तीनों बिजली कर्मचारी घायल हुए है. जिन्हें मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम सहित बिजली विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंच गए. जहां आरोपियों के खिलाफ जेई प्रदीप कुमार की ओर से तहरीर दी गई है. अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि बिजली बकाया को लेकर कर्मचारी गांव सलारपुर कलां गए थे, जहां लोगों ने उनके साथ मारपीट की है, उन्हें बंधक भी बनाया है. वहीं, पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में एक बार फिर से चाकूबाजी और मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.