संभल: जिले में शिक्षा विभाग से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. नौनिहाल झूठे बर्तन धोते नजर आ रहे हैं. मनाही के बाद भी नौनिहालों से खाने के झूठे बर्तन धुलवाए जा रहे हैं. स्कूली बच्चों द्वारा खाने के बर्तन धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, अफसर जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
बता दें कि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए इसलिए भेजते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर काबिल इंसान बन सकें. लेकिन, बावजूद इसके सरकारी स्कूलों में नौनिहालों की स्थिति दयनीय है. यहां बच्चों से खाने के झूठे बर्तन धुलवाए जाते हैं. परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल खाने के झूठे बर्तन धोते दिखाई दे रहे हैं. लाइन लगाकर नौनिहाल हैंडपंप पर खाने के बर्तन धो रहे हैं. बच्चों द्वारा झूठे बर्तन धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो पंवासा विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरपुर ततारपुर का बताया जा रहा है.
यह हालात तब हैं, जब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर का सख्त आदेश है कि कोई भी स्कूल प्रशासन नौनिहालों से झूठे बर्तन नहीं धुलवाएगा. लेकिन, इसके बावजूद परिषदीय विद्यालयों में बच्चों से बर्तन धुलवाने के मामले लगातार आ रहे हैं. यहां बड़ा सवाल उठता है कि सरकारी शिक्षक अपने अधिकारी के आदेशों की न सिर्फ अवहेलना कर रहे हैं, बल्कि नौनिहालों से खुलेआम झूठे बर्तन धुलवा रहे हैं.
पंवासा विकासखंड क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल का कहना है कि स्कूलों में नौनिहालों से बर्तन धुलवाने की साफ मनाही है. बीएसए ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं. लेकिन, अगर शिक्षक बच्चों से इस तरह की हरकत करा रहे हैं तो यह गलत है और इसकी जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: NCERT पाठ्यक्रम मदरसों में भी होगा लागू, यूपी मदरसा बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला