ETV Bharat / state

टैक्स नहीं भरने पर वाहन मालिकों को मिला नोटिस, करोड़ों रुपयों का भुगतान बकाया

संभल में एआरटीओ डॉ. प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि बिना टैक्स जमा किए सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के मालिकों को नोटिस थमाया गया है. परिवहन विभाग का करोड़ों रुपयों का भुगतान बकाया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:54 PM IST

एआरटीओ संभल डॉ. प्रवेश कुमार सरोज ने बताया टैक्स जमा न करने पर मिलेगा नोटिस

संभल: जनपद में टैक्स जमा किए बिना सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. ऐसे वाहनों के करीब हजार से ज्यादा मालिकों को नोटिस भेजा गया है. इन वाहन मालिकों पर विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रुपयों का भुगतान बकाया है.

सहायक संभागीय परिवहन विभाग (Assistant Divisional Transport Department) का इस पर कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर बकाया भुगतान जमा नहीं किया गया तो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, विभाग के इस नोटिस (Vehicle owners got notice in Sambhal) की कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है.

जनपद में हजारों की संख्या में सड़कों पर ऐसे वाहन चल रहे हैं. जिनके मालिकों ने इनका टैक्स ही जमा नहीं किया है. इन वाहनों में 1,037 ऐसे वाहन हैं, जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है. बगैर टैक्स के यह वाहन सड़क पर सरपट दौड़ रहे हैं. विभाग की ओर से कई बार अवगत कराने के बाद भी इन वाहन मालिकों ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है. ऐसे में विभाग को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन, अब विभाग सख्त हो गया है.

सहायक संभागीय परिवहन विभाग की ओर से वाहन मालिकों को नोटिस चस्पा (Vehicle owners not paying tax in Sambhal) करने की कार्रवाई की गई है. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉक्टर प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि संभल जिले में 1,037 ऐसे वाहन हैं, जिन्होंने अभी तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है. इसलिए, ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है. इन सभी वाहन मालिकों पर विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रुपया बकाया चल रहा है. इन लोगों ने अगर 1 सप्ताह में टैक्स जमा नहीं किया तो इन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं ये वाहन अगर सड़कों पर दौड़ते हुए पाए गए तो इन्हें जब्त भी किया जाएगा. परिवहन विभाग के सख्त रवैये से वाहन मालिकों में खलबली मच गई है.


पढ़ें- योगी सरकार ने संभल को दिया तोहफा, शुरू हुई डायलिसिस यूनिट

एआरटीओ संभल डॉ. प्रवेश कुमार सरोज ने बताया टैक्स जमा न करने पर मिलेगा नोटिस

संभल: जनपद में टैक्स जमा किए बिना सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. ऐसे वाहनों के करीब हजार से ज्यादा मालिकों को नोटिस भेजा गया है. इन वाहन मालिकों पर विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रुपयों का भुगतान बकाया है.

सहायक संभागीय परिवहन विभाग (Assistant Divisional Transport Department) का इस पर कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर बकाया भुगतान जमा नहीं किया गया तो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, विभाग के इस नोटिस (Vehicle owners got notice in Sambhal) की कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है.

जनपद में हजारों की संख्या में सड़कों पर ऐसे वाहन चल रहे हैं. जिनके मालिकों ने इनका टैक्स ही जमा नहीं किया है. इन वाहनों में 1,037 ऐसे वाहन हैं, जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है. बगैर टैक्स के यह वाहन सड़क पर सरपट दौड़ रहे हैं. विभाग की ओर से कई बार अवगत कराने के बाद भी इन वाहन मालिकों ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है. ऐसे में विभाग को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन, अब विभाग सख्त हो गया है.

सहायक संभागीय परिवहन विभाग की ओर से वाहन मालिकों को नोटिस चस्पा (Vehicle owners not paying tax in Sambhal) करने की कार्रवाई की गई है. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉक्टर प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि संभल जिले में 1,037 ऐसे वाहन हैं, जिन्होंने अभी तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है. इसलिए, ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है. इन सभी वाहन मालिकों पर विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रुपया बकाया चल रहा है. इन लोगों ने अगर 1 सप्ताह में टैक्स जमा नहीं किया तो इन पर चालान की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं ये वाहन अगर सड़कों पर दौड़ते हुए पाए गए तो इन्हें जब्त भी किया जाएगा. परिवहन विभाग के सख्त रवैये से वाहन मालिकों में खलबली मच गई है.


पढ़ें- योगी सरकार ने संभल को दिया तोहफा, शुरू हुई डायलिसिस यूनिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.