संभल: उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बेटियां सभी के हैं. लेकिन, कोई हिंदू नहीं चाहेगा कि तिलक लगाकर और कलावा बांधकर उनकी बेटी को लव जिहाद में फंसा कर उससे शादी की जाए या फिर निकाह को मजबूर किया जाए.
केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर संभल जिले के चंदौसी में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में पहुंचीं राज्य मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि विपक्ष के पास इस समय कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा है. विपक्ष द्वारा लव जिहाद को भाजपा का चुनावी मुद्दा कहने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए विपक्ष लव जिहाद जैसे मुद्दे को भाजपा का लोकसभा चुनाव 2024 का मुद्दा बता रहा है.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शिवपाल यादव के भाजपा को असुरों की पार्टी बताए जाने के सवाल पर कहा कि जैसी उनकी भावना है वह उसी के हिसाब से बात कर रहे हैं. हाल ही में हुए निकाय चुनाव में जनता ने बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह से काम कर रही है. हमारी पार्टी ने जिस तरह के काम किए हैं जनता उसका फल दे रही है और विपक्ष जिस तरह से आरोप लगा रहा है, यह उसके अपने विचार हैं.
उत्तराखंड की तर्ज पर यूपी में लव जिहाद को लेकर सरकार क्या सख्त कदम उठाएगी, इस सवाल पर गुलाब देवी ने कहा कि यूपी में पुलिस प्रशासन और सरकार इस तरह के मामलों को लेकर गंभीर है और लगातार कार्रवाई कर रही है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. इससे पूर्व शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी से जुट जाने का आह्वान किया.