ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बोले- सपा मुखिया अखिलेश यादव जब हारते हैं तब ईवीएम पर सवाल उठाते हैं - लोकसभा चुनाव 2024

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ( Union Minister BL Verma Sambhal) विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए संभल पहुंचे. इस दौरान ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को उन्होंने आड़े हाथ लिया.

्पप
पि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 9:25 AM IST

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे संभल.

संभल : केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा शनिवार को संभल पहुंचे. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में तीन राज्यों में हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव जब जीत रहे होते हैं तो कुछ नहीं बोलते लेकिन जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2024 में भी नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे.

संभल के बहजोई स्थित लहरावन गांव में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के दौरान जो भी योजनाएं चलाई गईं हैं उसी को लेकर यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. पीएम मोदी चाहते हैं कि पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजना का लाभ मिले, इसी मकसद से यह यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार बगैर भेदभाव के सभी को सरकारी योजना का लाभ मुहैया करा रही है. बीजेपी सरकार में सबका साथ और सबका विकास है. भाजपा में सभी वर्ग खुशहाल है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में सभी लोग खुशहाल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाए. इसके लिए लगातार मोदी सरकार काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि 2019 के मुकाबले 2024 के चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब चुनाव जीतते हैं तो कुछ नहीं बोलते हैं लेकिन जब वह चुनाव में हारते हैं तो इसी तरह की बयानबाजी करते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज 43वीं बार पहुंचेंगे वाराणसी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात, काशी तमिल संगमम पार्ट टू का करेंगे शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे संभल.

संभल : केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा शनिवार को संभल पहुंचे. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में तीन राज्यों में हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव जब जीत रहे होते हैं तो कुछ नहीं बोलते लेकिन जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2024 में भी नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे.

संभल के बहजोई स्थित लहरावन गांव में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के दौरान जो भी योजनाएं चलाई गईं हैं उसी को लेकर यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. पीएम मोदी चाहते हैं कि पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजना का लाभ मिले, इसी मकसद से यह यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार बगैर भेदभाव के सभी को सरकारी योजना का लाभ मुहैया करा रही है. बीजेपी सरकार में सबका साथ और सबका विकास है. भाजपा में सभी वर्ग खुशहाल है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में सभी लोग खुशहाल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाए. इसके लिए लगातार मोदी सरकार काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि 2019 के मुकाबले 2024 के चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब चुनाव जीतते हैं तो कुछ नहीं बोलते हैं लेकिन जब वह चुनाव में हारते हैं तो इसी तरह की बयानबाजी करते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज 43वीं बार पहुंचेंगे वाराणसी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात, काशी तमिल संगमम पार्ट टू का करेंगे शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.