संभल/मेरठ/अमेठी : संभल के बहजोई थाना इलाके में मुरादाबाद आगरा हाईवे पर तेज रफ्तार दूध के टैंकर और कार की भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायल को हायर सेंटर रेफर किया है.
तीनों मजदूर काम खत्म कर लौट रहे थे घर : पुलिस के मुताबिक, चंदौसी तहसील इलाके के गांव मोहम्मदपुर बाबई निवासी इश्तियाक अली (40) और मिद्दन (38) तथा नफीस अतरौली में ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे. रविवार की रात तीनों काम खत्म कर कार से घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि देर रात मुरादाबाद आगरा हाईवे पर बहजोई और बबराला के बीच ग्राम खजरा खाकम के निकट उनकी गाड़ी पहुंची थी. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार दूध के टैंकर और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. वहीं, कार में सवार इश्तियाक अली और मिद्दन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उधर, सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही बहजोई थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने आनन-फानन में मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जबकि घायल को उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज : इस मामले में क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है, जबकि एक की हालत गंभीर है. इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मौत की खबर जैसे ही परिवार के लोगों को मिली तो घर में कोहराम मच गया.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत : अमेठी में ओवर स्पीड के चलते एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे में दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं. मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के पिंडारा अंडरपास के पास के समीप सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में तीसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया. मृतक व्यक्तियों की पहचान राम समुझ (60) और तुगंनाथ (65) पुत्र शिवदास निवासी कंजास के रूप में हुई. वहीं घटना में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का प्राथमिक इलाज कर हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. एसएचओ मुसाफिर खाना विनोद सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है.
होटल में जा घुसा टैंकर, टला बड़ा हादसा : मेरठ के दिल्ली देहरादून हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. प्रतापगढ़ का रहने वाला अनिल हरिद्वार की ओर से टैंकर लेकर नोएडा जा रहा था. तभी परतापुर थाना क्षेत्र के पास दिल्ली देहरादून हाईवे पर मौजूद दीवान काॅलेज से एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ अपनी स्कूटी से निकला. स्कूटी मोड़ने के दौरान हाईवे पर गिर पड़ा. तेज़ रफ़्तार टैंकर चालक ने पिता-पुत्र को बचाने के चक्कर में नोएडा की ओर से आ रही कार में टक्कर मार दी. टैंकर की टक्कर से कार का मालिक नोएडा निवासी नीतिन अग्रवाल गम्भीर रूप से घायल हो गया. तभी चालक ने एक स्कूल के सामने एक ढाबे में अपना टैंकर घुसा दिया, जिसकी वजह से ढाबा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. थाना परतापुर प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि 'टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया है. अभी किसी भी तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'