ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उतरी राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी सुगंधा सिंह - माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री

जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के लिए प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने हर जिले में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ये प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे. संभल के ब्लॉक बनिया खेड़ा से माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की बिटिया को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद सभी की नजरें इस चुनाव पर टिकी हैं.

सुगंधा सिंह
सुगंधा सिंह
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 12:56 PM IST

संभल: जनपद में 8 ब्लॉकों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. भाजपा ने प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी सुगंधा सिंह को ब्लॉक बनिया खेड़ा से टिकट दिया है. चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बनिया खेड़ा से ब्लॉक प्रमुख पद पर सुगंधा सिंह की दावेदारी के बाद अब सभी की नजरें बनियाखेड़ा ब्लॉक के चुनाव पर टिक गई हैं.

संभल जिले में 8 ब्लॉक हैं, सभी ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी और भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अवधेश यादव अपने-अपने परिवार के सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख का टिकट दिलाने में कामयाब हो गए. भारतीय जनता पार्टी की जारी सूची के मुताबिक, राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी सुगंधा सिंह को ब्लॉक बनिया खेड़ा से प्रत्याशी घोषित किया गया है.

मेरा तो जन्म ही राजनीति में हुआ है.

वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह की पत्नी नगीना यादव को बहजोई ब्लॉक से प्रत्याशी बनाया गया है. संभल ब्लॉक से नरेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम को मैदान में उतारा गया है. असमोली ब्लॉक से अनुज कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. गुन्नौर से आशीष यादव और जुनावई से दिव्य प्रकाश, पवासा से प्रेम कुमारी, रजपुरा से ममता यादव को ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी तय किया है. ये सभी प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 11 जुलाई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ब्लॉक प्रमुख पद की भाजपा प्रत्याशी सुगंधा सिंह कहती हैं, गुलाब देवी की बेटी होने के नाते मेरा तो जन्म ही राजनीति में हुआ है. मेरा रुझान भी शुरू से ही राजनीति में रहा है. सबसे अहम बात यह है कि जो बनिया खेड़ा ब्लॉक है वह हमारी विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में आता है, इसके चलते हम अधिक से अधिक विकास कार्य ब्लॉक में करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि माता गुलाब देवी का सरकार में राज्यमंत्री होना और मौजूदा समय में बीजेपी सरकार में होना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारी सरकार में पारदर्शिता है, जो भी फैसला करेगी वह जनता करेगी.

संभल: जनपद में 8 ब्लॉकों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. भाजपा ने प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी सुगंधा सिंह को ब्लॉक बनिया खेड़ा से टिकट दिया है. चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बनिया खेड़ा से ब्लॉक प्रमुख पद पर सुगंधा सिंह की दावेदारी के बाद अब सभी की नजरें बनियाखेड़ा ब्लॉक के चुनाव पर टिक गई हैं.

संभल जिले में 8 ब्लॉक हैं, सभी ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी और भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अवधेश यादव अपने-अपने परिवार के सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख का टिकट दिलाने में कामयाब हो गए. भारतीय जनता पार्टी की जारी सूची के मुताबिक, राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी सुगंधा सिंह को ब्लॉक बनिया खेड़ा से प्रत्याशी घोषित किया गया है.

मेरा तो जन्म ही राजनीति में हुआ है.

वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह की पत्नी नगीना यादव को बहजोई ब्लॉक से प्रत्याशी बनाया गया है. संभल ब्लॉक से नरेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम को मैदान में उतारा गया है. असमोली ब्लॉक से अनुज कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. गुन्नौर से आशीष यादव और जुनावई से दिव्य प्रकाश, पवासा से प्रेम कुमारी, रजपुरा से ममता यादव को ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी तय किया है. ये सभी प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 11 जुलाई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ब्लॉक प्रमुख पद की भाजपा प्रत्याशी सुगंधा सिंह कहती हैं, गुलाब देवी की बेटी होने के नाते मेरा तो जन्म ही राजनीति में हुआ है. मेरा रुझान भी शुरू से ही राजनीति में रहा है. सबसे अहम बात यह है कि जो बनिया खेड़ा ब्लॉक है वह हमारी विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में आता है, इसके चलते हम अधिक से अधिक विकास कार्य ब्लॉक में करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि माता गुलाब देवी का सरकार में राज्यमंत्री होना और मौजूदा समय में बीजेपी सरकार में होना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारी सरकार में पारदर्शिता है, जो भी फैसला करेगी वह जनता करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.