संभल: "अन्धन को आंख देत, कोढ़न को काया, बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया,. कुछ ऐसे ही मुराद पूरी करती हैं मां केला देवी. उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित मां केली देवी का मंदिर अपने आप में अलौकिक है. मां की कृपा निःसंतानों पर जमकर बरसती है. यह मंदिर 700 वर्ष पुराना है. मां अपने दर पर आने वाले भक्त को कभी खाली हाथ वापस नहीं करतीं.
पूरे देश में है सिर्फ दो मंदिर
पूरे देश में मां केला देवी के सिर्फ दो ही मंदिर हैं. इनमें से एक राजस्थान में और एक संभल के भूड इलाके में है. नवरात्रि में व हर सोमवार को इस मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
इसे भी पढ़ें - मूर्तिकारों की मेहनत हुई बर्बाद, बाढ़ के पानी में डूबीं दुर्गा प्रतिमाएं
भगवान श्रीकृष्ण की हैं बहन
मान्यता यह है कि मां केला देवी भगवान कृष्ण की बहन हैं. देवी मां के चरण छूने सिर्फ इंसान ही नहीं आते, बल्कि मां गंगा भी केला देवी के चरणों का स्पर्श करने आती थीं. जिस श्रद्धालु की मनोकामना केला देवी मां पूर्ण कर देती हैं वह मां को दूध-दही चढ़ाते हैं. मान्यता है कि मां को दूध-दही अत्यधिक पसंद है. मां केला देवी को यदुवंशियों की कुल देवी भी माना जाता है.