संभल: मदरसों में डिजिटल पढ़ाई की योगी सरकार की तैयारियों को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यह सब 2024 के लोकसभा चुनाव की नुमाइश है और कुछ नहीं. सपा सांसद ने कहा कि मदरसों में नाइंसाफी हो रही है. उन्होंने कहा कि मदरसों को हम से ज्यादा बेहतर कौन जानता है? उन्होंने सरकार से कहा है कि वह दिखावे की जगह ठोस काम करें.
योगी सरकार अब मदरसों में डिजिटल पढ़ाई की तैयारी को लेकर अमली जामा पहनाने में लगी हुई है. योगी सरकार के इस कदम को लेकर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि अब तो इलेक्शन की बात करना चाहिए. क्योंकि 2024 का चुनाव ज्यादा दूर नहीं है, 2024 के इलेक्शन को लेकर सरकार नुमाइश कर रही है.
इसे भी पढ़े-Sanjay Singh की गिरफ्तारी पर भड़के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, बोले- भाजपा ने हद पार कर दी
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने सत्ताधारी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा से नाइंसाफी की है. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. सरकार अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए यह सब कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारनामों से जनता संतुष्ट नहीं है. जनता अब इन्हें समझ चुकी है और वह अब इनके बहकावे में नहीं आएगी.
सपा सांसद डॉ. बर्क हमेशा से बीजेपी के खिलाफ बयान बाजी करते रहे हैं. बहुत कम ही मौके होते हैं जब वह बीजेपी की नीतियों से संतुष्ट नजर आते हैं. उनके अधिकतर बयानों में भाजपा निशाने पर रहती है. अब योगी सरकार मदरसों को डिजिटल करने की तैयारी में लगी हुई है, तो वहीं सपा सांसद डॉ. बर्क सरकार की इस योजना से भी संतुष्ट नहीं है.
यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री की मांग का सपा सांसद बर्क ने किया समर्थन, बोले-पश्चिमी यूपी के अलग राज्य बनने से सुधरेंगी व्यवस्थाएं