ETV Bharat / state

जुल्म, ज्यादती, बेईमानी और इलेक्शन में मदद करने वाले बीजेपी की पहली पसंद: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क - स्पेक्टरों की तबादला नीति

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr. Shafiqur Rahman Burke) ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले इंस्पेक्टरों को हटाने (Transfer of inspectors performing duty in assembly elections) पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. डॉ. बर्क ने बीजेपी का बगैर नाम लिए कहा कि अच्छा काम करने वाले इन्हें पसंद नहीं हैं.

सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 10:24 PM IST

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला

संभल: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले इंस्पेक्टरों को हटाने पर एसपी सांसद डॉ. बर्क ने बीजेपी का बगैर नाम लिए कहा कि अच्छा काम करने वाले इन्हें पसंद नहीं है. जुल्म, ज्यादती और बेईमानी करने वाले इन्हें पसंद हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि इलेक्शन में मदद करने वाले बीजेपी को पसंद हैं.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अच्छा और सही काम करने वाले उन्हें (बीजेपी) पसंद नहीं है. वह तो ऐसे लोगों को पसंद करते हैं, जो बेईमानी करते हैं, जुल्म और ज्यादती करते हैं. सपा सांसद ने कहा कि इलेक्शन ईमानदारी से होना चाहिए और अगर इलेक्शन ईमानदारी से नहीं हुआ. तो देश में प्रजातंत्र खत्म हो जाएगा, हमारा संविधान खत्म हो जाएगा.

उन्होंने बीजेपी का नाम दिए बगैर कहा कि यह तो देश में ऐसे हालात पैदा करना चाहते हैं कि लड़ाई हो और दंगे हो. उन्होंने कहा कि 2024 को लेकर यह सभी पालराईजेशन किया जा रहा है. इनके सलूक अच्छे लोगों के लिए नहीं हैं. इन्हें तो ऐसे लोग पसंद हैं जो बेईमान हो और जुल्म ज्यादती करें तथा उनके इशारे पर काम करें. सपा सांसद ने कहा कि मुंसिफाना मिजाज वालों को हटाने का काम किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, आपको बता दें कि सरकार ने ऐसे सभी इंस्पेक्टर के तबादला करने का फैसला लिया है. जिन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में ड्यूटी की है. उन सभी को लोकसभा चुनाव से पूर्व हटाया जाएगा. सपा सांसद डॉ बर्क अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहते हैं. उनके निशाने पर हमेशा से बीजेपी और आरएसएस रहती है. अब सांसद डॉ. बर्क ने इंस्पेक्टरों की तबादला नीति पर सरकार को निशाना बनाया है.

यह भी पढे़ं: सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और एसपी विधायक इककबाल महमूद भी नहीं बचा पाए अपने उम्मीदवारों की जमानत

यह भी पढे़ं: एसपी सांसद डॉ. बर्क की चेतावनी, उत्तराखंड की तरह संभल छोड़कर नहीं जाएगा मुसलमान, लोकसभा में उठाएंगे मुद्दा

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला

संभल: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले इंस्पेक्टरों को हटाने पर एसपी सांसद डॉ. बर्क ने बीजेपी का बगैर नाम लिए कहा कि अच्छा काम करने वाले इन्हें पसंद नहीं है. जुल्म, ज्यादती और बेईमानी करने वाले इन्हें पसंद हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि इलेक्शन में मदद करने वाले बीजेपी को पसंद हैं.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अच्छा और सही काम करने वाले उन्हें (बीजेपी) पसंद नहीं है. वह तो ऐसे लोगों को पसंद करते हैं, जो बेईमानी करते हैं, जुल्म और ज्यादती करते हैं. सपा सांसद ने कहा कि इलेक्शन ईमानदारी से होना चाहिए और अगर इलेक्शन ईमानदारी से नहीं हुआ. तो देश में प्रजातंत्र खत्म हो जाएगा, हमारा संविधान खत्म हो जाएगा.

उन्होंने बीजेपी का नाम दिए बगैर कहा कि यह तो देश में ऐसे हालात पैदा करना चाहते हैं कि लड़ाई हो और दंगे हो. उन्होंने कहा कि 2024 को लेकर यह सभी पालराईजेशन किया जा रहा है. इनके सलूक अच्छे लोगों के लिए नहीं हैं. इन्हें तो ऐसे लोग पसंद हैं जो बेईमान हो और जुल्म ज्यादती करें तथा उनके इशारे पर काम करें. सपा सांसद ने कहा कि मुंसिफाना मिजाज वालों को हटाने का काम किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, आपको बता दें कि सरकार ने ऐसे सभी इंस्पेक्टर के तबादला करने का फैसला लिया है. जिन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में ड्यूटी की है. उन सभी को लोकसभा चुनाव से पूर्व हटाया जाएगा. सपा सांसद डॉ बर्क अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहते हैं. उनके निशाने पर हमेशा से बीजेपी और आरएसएस रहती है. अब सांसद डॉ. बर्क ने इंस्पेक्टरों की तबादला नीति पर सरकार को निशाना बनाया है.

यह भी पढे़ं: सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और एसपी विधायक इककबाल महमूद भी नहीं बचा पाए अपने उम्मीदवारों की जमानत

यह भी पढे़ं: एसपी सांसद डॉ. बर्क की चेतावनी, उत्तराखंड की तरह संभल छोड़कर नहीं जाएगा मुसलमान, लोकसभा में उठाएंगे मुद्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.