ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री की मांग का सपा सांसद बर्क ने किया समर्थन, बोले-पश्चिमी यूपी के अलग राज्य बनने से सुधरेंगी व्यवस्थाएं

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Samajwadi Party MP Dr Shafiqur Rahman Burke) ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) के पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:00 PM IST

समाजवादी पार्टी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने दिया बयान.

संभलः केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग वाले बयान पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का व्यक्तिगत तौर पर समर्थन किया है. उन्होंने यूपी को बड़ा राज्य बताते हुए अलग राज्य बनने से व्यवस्थाएं सही होने की उम्मीद जताई है. हालांकि उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का अभी इस मामले में कोई निर्णय नहीं है.


इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में जुटे देशभर से लोग, पश्चिमी यूपी को अलग राज्य और मेरठ को राजधानी बनाने की फिर उठी मांग


बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने और मेरठ को राजधानी घोषित करने की जाट संसद में मांग उठाई थी. यही नहीं उन्होंने मेरठ से हाईकोर्ट को बहुत दूर बताते हुए अलग राज्य बनाने पर जोर दिया. केंद्रीय मंत्री की मांग पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यूपी बड़ा राज्य है. छोटा राज्य होने से व्यवस्थाएं अच्छी होगी. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग पहले से होती रही है, सपा और दूसरों ने भी मांग की थी. बर्क ने कहा कि संजीव बालियान की यह राय है मगर ये कोई फार्मूला नहीं है. समाजवादी पार्टी का रुख आने पर वे इस संबंध में कुछ कहेंगे.

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने संजीव बालियान और संगीत सोम के बयानों को लेकर कहा कि पहले तो बीजेपी नेता अपनी राय एक करें, इसके बाद कोई और बात करें. डॉ बर्क ने भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर कहा कि पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान क्यों हो जाएगा? उन्होंने कहा कि यह भी हिंदुस्तान का हिस्सा है और हिंदुस्तान का ही हिस्सा रहेगा. भले ही स्टेट का नाम अलग हो जाएगा. पश्चिमी यूपी में मुस्लिम आबादी बढ़ने पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, इससे क्या मतलब है. इससे क्या पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान हो जाएगा. एसपी सांसद ने कहा कि हम तो हिंदुस्तान के पक्ष में हैं. बर्क ने कहा कि बुलडोजर से लोग घबराए हुए हैं. लोग हालात बिगाड़ने को भड़काऊ बयान दे रहे हैं. हालात बिगाड़ने को बीजेपी गवर्मेंट यह सब कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में लगातार इस तरह की आवाज़ उठ रही है. लोग घबरा रहे हैं कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बन जाएगा तो वह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा. इस तरह का प्रोपेगंडा नहीं करना चाहिए.

बताते चलें कि मेरठ में हाईकोर्ट बनाने की पहले से ही मांग उठती रही है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि केंद्र सरकार 2024 से पहले क्या इस मांग को पूरा कर पाएगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के इस मांग का विरोध भी शुरू हो गया है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर यूपी टूटा तो पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान बन जाएगा.

इसे भी पढ़ें-संजीव बालियान की हरित प्रदेश की मांग पर संगीत सोम बोले, यूपी टूटा तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान

समाजवादी पार्टी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने दिया बयान.

संभलः केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग वाले बयान पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का व्यक्तिगत तौर पर समर्थन किया है. उन्होंने यूपी को बड़ा राज्य बताते हुए अलग राज्य बनने से व्यवस्थाएं सही होने की उम्मीद जताई है. हालांकि उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का अभी इस मामले में कोई निर्णय नहीं है.


इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में जुटे देशभर से लोग, पश्चिमी यूपी को अलग राज्य और मेरठ को राजधानी बनाने की फिर उठी मांग


बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने और मेरठ को राजधानी घोषित करने की जाट संसद में मांग उठाई थी. यही नहीं उन्होंने मेरठ से हाईकोर्ट को बहुत दूर बताते हुए अलग राज्य बनाने पर जोर दिया. केंद्रीय मंत्री की मांग पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यूपी बड़ा राज्य है. छोटा राज्य होने से व्यवस्थाएं अच्छी होगी. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग पहले से होती रही है, सपा और दूसरों ने भी मांग की थी. बर्क ने कहा कि संजीव बालियान की यह राय है मगर ये कोई फार्मूला नहीं है. समाजवादी पार्टी का रुख आने पर वे इस संबंध में कुछ कहेंगे.

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने संजीव बालियान और संगीत सोम के बयानों को लेकर कहा कि पहले तो बीजेपी नेता अपनी राय एक करें, इसके बाद कोई और बात करें. डॉ बर्क ने भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर कहा कि पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान क्यों हो जाएगा? उन्होंने कहा कि यह भी हिंदुस्तान का हिस्सा है और हिंदुस्तान का ही हिस्सा रहेगा. भले ही स्टेट का नाम अलग हो जाएगा. पश्चिमी यूपी में मुस्लिम आबादी बढ़ने पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, इससे क्या मतलब है. इससे क्या पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान हो जाएगा. एसपी सांसद ने कहा कि हम तो हिंदुस्तान के पक्ष में हैं. बर्क ने कहा कि बुलडोजर से लोग घबराए हुए हैं. लोग हालात बिगाड़ने को भड़काऊ बयान दे रहे हैं. हालात बिगाड़ने को बीजेपी गवर्मेंट यह सब कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में लगातार इस तरह की आवाज़ उठ रही है. लोग घबरा रहे हैं कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बन जाएगा तो वह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा. इस तरह का प्रोपेगंडा नहीं करना चाहिए.

बताते चलें कि मेरठ में हाईकोर्ट बनाने की पहले से ही मांग उठती रही है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि केंद्र सरकार 2024 से पहले क्या इस मांग को पूरा कर पाएगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के इस मांग का विरोध भी शुरू हो गया है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर यूपी टूटा तो पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान बन जाएगा.

इसे भी पढ़ें-संजीव बालियान की हरित प्रदेश की मांग पर संगीत सोम बोले, यूपी टूटा तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.