ETV Bharat / state

थाने में महिला की मौत का मामला : सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क बोले- थानों में बाजार लगाकर लूट, पीड़ित परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल - जियाउर्रहमान थाना महिला मौत

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने अलीगढ़ के थाने में दारोगा की पिस्टल से चली गोली से महिला की मौत पर सरकार को निशाने पर लिया है. इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल महिला के परिजनों से मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 6:33 PM IST

सपा के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने थाने में महिला की मौत पर सरकार को घेरा है.

संभल : थाने में दरोगा की गोली से महिला की मौत पर सियासत तेज हो गई है. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. कहा है कि थानों में बाजार लगाकर लूट हो रही है. सवाल उठाया कि दरोगा की अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुई? मांग की है कि सरकार फरार दरोगा को गिरफ्तार कर उसे नौकरी से बर्खास्त करे.

संभल लोकसभा सीट से सपा के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र एवं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने गुरुवार को संभल स्थित अपने आवास पर अलीगढ़ के थाने में दरोगा की गोली से महिला की मौत पर आक्रोश जताया. कहा कि अलीगढ़ ही नहीं, प्रदेश भर के थानों में बाजार लगाकर लूट हो रही है. सपा विधायक ने सवाल उठाया कि आखिर जब आवेदन ऑनलाइन है तो दरोगा ने घर जाकर जांच क्यों नहीं की ?

सपा विधायक ने कहा कि इस मामले में सरकार जांच कराए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो समझा जाएगा कि सरकार भी लूट में शामिल है. कहा कि इस मामले में इरादतन हत्या का केस दर्ज कर दरोगा को गिरफ्तार किया जाए. वहीं अभी तक माफिया अतीक-अशरफ की पत्नियों की गिरफ्तारी न होने पर कहा कि उस इस मामले नहीं जोड़ेंगे, क्योंकि उन दोनों से गोली नहीं चली है. सपा विधायक ने सरकार से मांग की है कि आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर उसे बर्खास्त किया जाए.

समाजवादी पार्टी नेता मुजाहिद किदवई ने महिला की मौत पर दुख जताते हुए आरोपी दारोगी की गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि अलीगढ़ के ऊपरकोट नगर कोतवाली के मुंशियाने में बीते 8 दिसंबर की दोपहर दारोगा मनोज कुमार शर्मा की सरकारी पिस्टल से महिला को गोली लगी थी. इलाज के दौरान 52 वर्षीया इशरत ने दम तोड़ दिया. वहीं गैर इरादतन हत्या का आरोपी दारोगा मनोज कुमार अभी फरार चल रहा है. जिस पर इनाम भी घोषित किया गया है.

अखिलेश के निर्देश पर परिवार से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

दरोगा की गोली से इशरत निगार की हुई मौत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल परिवार से मुलाकात करेगा. घटना के बाद आरोपी दारोगा मनोज शर्मा मौके से भागने में सफल रहा. मृतक महिला के बेटे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. इसी मामले में थाने के एक मुंशी को जेल भेज दिया गया है. पूर्व पैनलिस्ट समाजवादी पार्टी नेता मुजाहिद किदवई ने कहा कि घायल महिला की मौत हो गई है, जिससे जनता में बहुत आक्रोश है. कातिल दारोगा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जानकारी में यह बात डाल दी गई है. हो सकता है वहां से डेलिगेशन आए. पूरी समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में मृतक महिला के परिवार के साथ है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में दारोगा की गोली से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, फरार आरोपी दारोगा पर 20 हजार का इनाम घोषित

यह भी पढ़ें : Watch Video : दरोगा की पिस्टल से चली गोली, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई महिला के सिर में जा लगी

सपा के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने थाने में महिला की मौत पर सरकार को घेरा है.

संभल : थाने में दरोगा की गोली से महिला की मौत पर सियासत तेज हो गई है. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. कहा है कि थानों में बाजार लगाकर लूट हो रही है. सवाल उठाया कि दरोगा की अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुई? मांग की है कि सरकार फरार दरोगा को गिरफ्तार कर उसे नौकरी से बर्खास्त करे.

संभल लोकसभा सीट से सपा के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र एवं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने गुरुवार को संभल स्थित अपने आवास पर अलीगढ़ के थाने में दरोगा की गोली से महिला की मौत पर आक्रोश जताया. कहा कि अलीगढ़ ही नहीं, प्रदेश भर के थानों में बाजार लगाकर लूट हो रही है. सपा विधायक ने सवाल उठाया कि आखिर जब आवेदन ऑनलाइन है तो दरोगा ने घर जाकर जांच क्यों नहीं की ?

सपा विधायक ने कहा कि इस मामले में सरकार जांच कराए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो समझा जाएगा कि सरकार भी लूट में शामिल है. कहा कि इस मामले में इरादतन हत्या का केस दर्ज कर दरोगा को गिरफ्तार किया जाए. वहीं अभी तक माफिया अतीक-अशरफ की पत्नियों की गिरफ्तारी न होने पर कहा कि उस इस मामले नहीं जोड़ेंगे, क्योंकि उन दोनों से गोली नहीं चली है. सपा विधायक ने सरकार से मांग की है कि आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर उसे बर्खास्त किया जाए.

समाजवादी पार्टी नेता मुजाहिद किदवई ने महिला की मौत पर दुख जताते हुए आरोपी दारोगी की गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि अलीगढ़ के ऊपरकोट नगर कोतवाली के मुंशियाने में बीते 8 दिसंबर की दोपहर दारोगा मनोज कुमार शर्मा की सरकारी पिस्टल से महिला को गोली लगी थी. इलाज के दौरान 52 वर्षीया इशरत ने दम तोड़ दिया. वहीं गैर इरादतन हत्या का आरोपी दारोगा मनोज कुमार अभी फरार चल रहा है. जिस पर इनाम भी घोषित किया गया है.

अखिलेश के निर्देश पर परिवार से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

दरोगा की गोली से इशरत निगार की हुई मौत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल परिवार से मुलाकात करेगा. घटना के बाद आरोपी दारोगा मनोज शर्मा मौके से भागने में सफल रहा. मृतक महिला के बेटे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. इसी मामले में थाने के एक मुंशी को जेल भेज दिया गया है. पूर्व पैनलिस्ट समाजवादी पार्टी नेता मुजाहिद किदवई ने कहा कि घायल महिला की मौत हो गई है, जिससे जनता में बहुत आक्रोश है. कातिल दारोगा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जानकारी में यह बात डाल दी गई है. हो सकता है वहां से डेलिगेशन आए. पूरी समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में मृतक महिला के परिवार के साथ है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में दारोगा की गोली से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, फरार आरोपी दारोगा पर 20 हजार का इनाम घोषित

यह भी पढ़ें : Watch Video : दरोगा की पिस्टल से चली गोली, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई महिला के सिर में जा लगी

Last Updated : Dec 14, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.