संभल : जिले के सपा विधायक इकबाल महमूद की जुबान फिसली है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जिस तरह से आज कांग्रेस का बुरा हाल है, इसी तरह बीजेपी का भी बुरा हाल होना है. सपा विधायक ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस का राज भी देखा है और अब बीजेपी का राज भी देख रहे हैं. जैसे कांग्रेस चली गई वैसे ही बीजेपी का राज भी चला जाएगा, वहीं सपा विधायक का दर्द भी छलका है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार में मुसलमान ना मस्जिद के अंदर अजान दे सकते हैं और न ही सफर में नमाज पढ़ सकते हैं.'
'10 अल्पसंख्यक उम्मीदवार खड़ा करे बीजेपी' : संभल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि 'भाजपा का जहां तक सवाल है. इन्होंने तो दिखावे के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा बना दिया है. उनके यहां अल्पसंख्यक का कोई मापदंड नहीं है. बीजेपी हर वह काम करती है जिससे मुस्लिम समुदाय के भीतर नफरत पैदा हो. अपने वोटर को खुश करने के लिए इस तरह के बयानबाजी करते हैं. सपा विधायक ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा मन से नहीं बल्कि दिखावे का मोर्चा है. अगर बीजेपी के अंदर अल्पसंख्यक वोटर की चाहत है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी से कम से कम 10 अल्पसंख्यक उम्मीदवार खड़ा करे. जो योजनाएं देश में चल रही हैं उसमें संविधान के अनुसार किसी भी धर्म, जाति के लोगों को वंचित नहीं रख सकते. इस वजह से उन योजनाओं का लाभ मुस्लिमों को भी मिल जाता है. अल्पसंख्यकों के लिए अलग से कोई विशेष योजना बनाएं तो समझा जाए कि यह हमारे लिए कुछ कर रहे हैं.'
'हिंदुस्तान के संविधान पर भरोसा' : सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि 'अगर बीजेपी के मन में मुस्लिम समुदाय के प्रति हमदर्दी है तो जो जुल्म ज्यादती हमारे साथ हो रही है उसे खत्म किया जाए. सपा विधायक ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मस्जिद के अंदर हम अजान नहीं दे सकते, हम सफर में नमाज नहीं पढ़ सकते. अगर कोई नमाज पढ़ता है तो उसको सजा दे दी जाती है. ऐसे में यह दर्शाता है कि बीजेपी के यहां मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं है. इकबाल महमूद ने कहा कि हमने 40-50 साल कांग्रेस का राज देखा है. इनका भी चला जाएगा. सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि जिस तरह से आज कांग्रेस का बुरा हाल है. इसी तरह इनका भी बुरा हाल होना है, अगर इन्हें हिंदुस्तान के संविधान पर भरोसा है तो संविधान के अनुरूप मुस्लिमों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, उन्हें देनी चाहिए. बीजेपी के 'शुक्रिया मोदी भाई जान' अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारे लोगों को चुनाव के समय ही क्यों याद आते हैं, हर चीज इलेक्शन के समय ही होती है.'