संभल : यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए यूपी सरकार धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ा रही है. विधिक आयोग की ओर से समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू करने के लिए सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गई है. इस पर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा है कि यूसीसी जैसे मसलों से कोई फायदा नहीं होगा, यह सब 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किया जा रहा है. इससे मुल्क के हालात खराब हो जाएंगे.
सभी के मजहब अलग-अलग : संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ऐसे मसलों को छेड़ने से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि सभी के मजहब अलग-अलग हैं. सभी के रस्मों-रिवाज भी अलग-अलग हैं. सिवाय इस बात के कि हिंदू-मुसलमान परेशान हों, यूसीसी को सियासत में क्यों घसीटा जा रहा है?. सांसद ने कहा कि दूसरी कौमें भी यूसीसी का विरोध कर रहीं हैं. सियासत के पाइंट आफ व्यू से पाबंदी लगाने से सारे मुल्क को नुकसान होगा. सरकार 2024 का लोकसभा चुनाव देख रही है, इसलिए सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करना चाहती है.
महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान नहीं : सांसद ने कहा कि सरकार का ध्यान महंगाई और बेरोजगारी पर बिल्कुल भी नहीं है. सरकार उस पर ध्यान दे. हमेशा से विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से मुल्क के हालात खराब होंगे. बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को यूपी में लागू करने की तैयारी चल रही है. ऐसे में सपा सांसद डॉ. बर्क ने इसका विरोध किया है. एक देश एक चुनाव कानून का भी सपा सांसद ने विरोध किया था. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर वह शुरू से आपत्ति दर्ज कराते रहे हैं. अब एक बार फिर उन्होंने यूसीसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें : वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद डॉ. बर्क को आपत्ति, बोले-मुनासिब होगा बिल पास न हो