संभल: संभल में पुलिस ने बाइक चोर गैंग (bike thief gang) का खुलासा किया है. गैंग ने पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 12 बाइकें, वाहनों के स्पेयर पार्ट्स व तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं.
सोमवार को संभल जिले की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने पथरा रोड से बाइक चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया. गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस ने बाइक चोरों के कब्जे से 12 बाइकें, स्कूटी, स्पेयर पार्ट्स तथा तमंचा बरामद किया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि यह बाइक चोर जिलेभर से बाइक चुराते थे तथा फर्जी नंबर प्लेट और आरसी बनवाकर उन्हें बेचते थे. इसके बाद वे चोरी की इस कमाई को आपस में बांट लेते थे. गिरफ्तार बाइक चोर कोतवाली बहजोई क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.