संभल: जिले में एक शख्स को ऑनलाइन सट्टा खेलने की ऐसी लत लगी कि लोगों का उधार चुकाने के लिए दोस्त की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नकदी, मोबाइल और आला कत्ल बरामद कर लिया. यह घटना असमोली थाना इलाके के मताबली पट्टी परशुराम गांव की है.
मताबली पट्टी परशुराम गांव में 2 दिसंबर को ईंट-भट्टे पर गजेंद्र का पुलिस ने शव बरामद किया था. परिजनों ने इस मामले में हत्या में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, वारदात के एक सप्ताह बाद पुलिस ने शनिवार को ग्राम गुमसानी निवासी आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया. एएसपी श्रीशचंद्र के अनुसार, आरोपी अर्जुन सिंह ऑनलाइन सट्टा का आदी है. इसी के चलते वह 40000 रुपये हार गया था. सट्टे में रकम हारने के बाद अर्जुन सिंह पर रकम चुकाने का दबाव बढ़ने लगा. लोग उससे तकादा करने लगे. आरोपी ने जन सेवा केंद्र चलाने वाले अपने मित्र गजेंद्र सिंह से भी 5000 रुपये सट्टा खेलने के लिए उधार लिए थे. इसमें से आधी रकम उसने गजेंद्र सिंह को दे दी थी. जबकि, शेष रकम कुछ समय बाद देने का वादा किया था.
एएसपी श्रीशचंद्र के अनुसार, आरोपी ने उधार की रकम चुकाने के लिए एक योजना बनाई और उसके तहत जन सेवा केंद्र चलाने वाले गजेंद्र सिंह के खाते की डिटेल जुटाई. इसमें काफी पैसा था. उसने मृतक गजेंद्र सिंह के मोबाइल से पिन नंबर और पासवर्ड देखने के बाद गजेंद्र को ठिकाने लगाने की प्लानिंग तैयार की. वारदात वाले दिन आरोपी अर्जुन सिंह गजेंद्र को उधार की रकम चुकाने के बहाने बाइक पर बैठाकर भट्टे पर ले गया. वहां भट्टे के अंदर ले जाकर आरोपी ने गजेंद्र सिंह को धक्का दे दिया और ताबड़तोड़ ईंटों से वार कर हत्या कर दी. यही नहीं गजेंद्र की बाइक को भी जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: दहेज में कार व पांच लाख न लाने पर चाट विक्रेता ने पत्नी को छत से फेंका, पति समेत तीन पर मुकदमा
एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि आरोपी ने गजेंद्र के मोबाइल के माध्यम से अलग-अलग जगह से 50000 रुपये निकालें और बाद में मोबाइल को एक तालाब में फेंक दिया. शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के पास से 50000 रुपये की नकदी, हत्या में प्रयुक्त ईंटें, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है.