ETV Bharat / state

Sambhal Crime News : संभल में पत्नी को भगा ले जाने वाले प्रेमी युवक के भाई और पिता को मारी गोली - Sambhal Hindi News

Sambhal Crime News : मामला प्रेम प्रसंग और रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. गोली लगने से घायल पिता पुत्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:52 PM IST

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पत्नी को भगाकर ले जाने वाले प्रेमी के पिता और भाई को पति ने गोली मार दी. वारदात उस समय अंजाम दी जब बाप-बेटे घर पर अलाव ताप रहे थे. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाप बेटे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बाप बेटे को गोली मारने का पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर के रुकना बाद का है. यहां सोमवार शाम गांव निवासी 60 वर्षीय बादाम सिंह अपने पुत्र लालाराम के साथ घर में अलाव जलाकर ताप रहे थे. आरोप है कि इसी बीच गांव का ही मनोज घर में आ धमका और अलाव ताप रहे बाप बेटे पर तमंचे से फायर कर दिया. गोली लगने से बाप बेटे लहूलुहान हो गए. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गया.

वहीं, फायरिंग की आवाज से गांव में दहशत फैल गई. इसी बीच सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर आ गई और गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को गुन्नौर के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने चिंताजनक हालत में बाप बेटे को जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल रेफर कर दिया. मामला प्रेम प्रसंग और रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि मामला रंजिश और प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल गांव का ही सत्यदेव और मनोज की पत्नी का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद दोनों यहां से चले गए और साथ रहने लगे. मनोज को यह बात नागवार गुजरी और उसने सत्यदेव के पिता और भाई पर गोली बरसा दी. पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल गोली लगने से घायल पिता पुत्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पत्नी को भगाकर ले जाने वाले प्रेमी के पिता और भाई को पति ने गोली मार दी. वारदात उस समय अंजाम दी जब बाप-बेटे घर पर अलाव ताप रहे थे. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाप बेटे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बाप बेटे को गोली मारने का पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर के रुकना बाद का है. यहां सोमवार शाम गांव निवासी 60 वर्षीय बादाम सिंह अपने पुत्र लालाराम के साथ घर में अलाव जलाकर ताप रहे थे. आरोप है कि इसी बीच गांव का ही मनोज घर में आ धमका और अलाव ताप रहे बाप बेटे पर तमंचे से फायर कर दिया. गोली लगने से बाप बेटे लहूलुहान हो गए. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गया.

वहीं, फायरिंग की आवाज से गांव में दहशत फैल गई. इसी बीच सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर आ गई और गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को गुन्नौर के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने चिंताजनक हालत में बाप बेटे को जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल रेफर कर दिया. मामला प्रेम प्रसंग और रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि मामला रंजिश और प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल गांव का ही सत्यदेव और मनोज की पत्नी का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद दोनों यहां से चले गए और साथ रहने लगे. मनोज को यह बात नागवार गुजरी और उसने सत्यदेव के पिता और भाई पर गोली बरसा दी. पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल गोली लगने से घायल पिता पुत्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.